Click to Expand & Play

खास बातें
- फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय के लिए MHT CET 2022 आज से
- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के लिए एमएचटी सीईटी परीक्षा 12 अगस्त से
- यह परीक्षा 11 अगस्त 2022 तक चलेगी.
नई दिल्ली: MHT CET 2022: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) सेल आज, 5 अगस्त से एमएचटी सीईटी (MHT CET 2022) परीक्षा शुरू करेगा. फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय के लिए MHT CET 2022 का आयोजन आज किया जा रहा है. यह परीक्षा 11 अगस्त 2022 तक चलेगी. वहीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के लिए एमएचटी सीईटी परीक्षा 12 अगस्त से 20 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी. महाराष्ट्र एमएचटी सीईटी 2022 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. एमएचटी सीईटी 2022 की सुबह पाली की परीक्षा 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एमएचटी सीईटी एडमिट कार्ड (MHT CET admit card 2022) आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर उपलब्ध हैं. पीसीबी (PCB) और पीसीएम (PCM) ग्रुप की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार वेबसाइट से अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि डाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ ही एक वैध आईडी प्रूफ लेकर जाना न भूलें. UP B.Ed Result 2022: upbed2022.in पर जारी हुआ यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 रिजल्ट! यहां करें चेक