डीटीई महाराष्ट्र ने इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिला चाह रहे विद्यार्थियों के लिए MHT-CET 2016 की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। छात्र अपना रिजल्ट निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट dtemaharashtra.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
यहां भी मौका: DU से करें हिंदी पत्रकारिता का कोर्स, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट
सीट अलॉटमेंट के लिए MH CET 2016 CAP राउंड 1 की लिस्ट पहले 27 जून, 2016 को आने वाली थी। लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते रिजल्ट एक दिन टाल दिया गया।
अपना फाइनल मेरिट स्टेटस देखने के लिए छात्र बेबसाइट पर लॉग इन करें। यहां आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि डालकर सब्मिट करना होगा।
ये भी पढ़ें: डीयू की कटऑफ आने पर यूं निकालें अपना बेस्ट ऑफ फॉर
इस डायरेक्ट लिंक पर पर भी क्लिक कर सकते हैं http://fe2016ml.dtemaharashtra.gov.in
ये भी पढ़ें: डिग्री के साथ-साथ करें DU से एड-ऑन कोर्स, नौकरी मिलने में होगी आसानी
यहां भी मौका: DU से करें हिंदी पत्रकारिता का कोर्स, ये है अप्लाई करने की लास्ट डेट
सीट अलॉटमेंट के लिए MH CET 2016 CAP राउंड 1 की लिस्ट पहले 27 जून, 2016 को आने वाली थी। लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते रिजल्ट एक दिन टाल दिया गया।
अपना फाइनल मेरिट स्टेटस देखने के लिए छात्र बेबसाइट पर लॉग इन करें। यहां आपको अपनी एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि डालकर सब्मिट करना होगा।
ये भी पढ़ें: डीयू की कटऑफ आने पर यूं निकालें अपना बेस्ट ऑफ फॉर
इस डायरेक्ट लिंक पर पर भी क्लिक कर सकते हैं http://fe2016ml.dtemaharashtra.gov.in
ये भी पढ़ें: डिग्री के साथ-साथ करें DU से एड-ऑन कोर्स, नौकरी मिलने में होगी आसानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं