कैट परीक्षा में इस साल 10 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल और 21 स्टूडेंट्स ने 99.99 परसेंटाइल स्कोर किया है. कैट परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले श्रेयांश गुप्ता ने एनडीटीवी खबर से बातचीत की और अपनी तैयारी के बारे में बताया. श्रेयांश गुप्ता ने कहा, ''मैने बस थोड़े बहुत मॉक टेस्ट दिए थे. मुझे उम्मीद थी कि मेरा प्रदर्शन अच्छा रहेगा. लेकिन यह नहीं सोचा था कि इतने पर्सेंटाइल आएंगे.'' उन्होंने कहा, ''मुझे बिजनेस से संबंधित चीजों को देखना और समझना था. मैने आईआईटी कानपुर में टेक्नीकल काम किया और नई टेक्नीलॉजी और एप्लीकेशन के बारे में जाना. मैं अब बिजनेस में इसके इस्तेमाल को जानना चाहता हूं और इसीलिए मैं एमबीए करने वाला हूं.''
उन्होंने कहा, ''मेरी दिलचस्पी हमेशा से ही मैथ्स में रही है. मैं आईआईटी कानपुर में मैथमेटिक्स और कंप्यूटर ब्रांच में हूं.'' अपनी तैयारी पर बात करते हुए श्रेयांश ने कहा, ''मैने टाइम कोचिंग ज्वाइन की जहां से सिर्फ ऑनलाइन मैटेरियल लिया. कैट पेपर में 3 सेक्शन होते हैं, जिसमें से मैने डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग की थोड़ी बहुत तैयारी की थी, जैसे कि पेपर में किस तरह के सवाल आते हैं'' उन्होंने कहा, ''मैने पेपर के सही फॉर्मेट की जानकारी के लिए मॉक टेस्ट दिए थे. मेरी मैथ्स अच्छी है इसीलिए मुझे इसमें मेहनत नहीं करनी पड़ी थी.''
श्रेयांश ने कैट परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए कहा, ''आप पहले एक-दो मॉक टेस्ट देकर देखें कि आपको किस सेक्शन में कितना आता है और कितना नहीं. मॉक टेस्ट की मदद से ये आप जान पाएंगे कि आप कहां मजबूत और वीक हैं और फिर उसी हिसाब से आपको तैयारी करनी चाहिए.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं