प्रतीकात्मक तस्वीर
मैथ्स के प्रतिभाशाली छात्रों से मैथमेटिक्स ट्रेनिंग एंड टैलेंट सर्च प्रोग्राम (एमटीटीएस) 2016 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एमटीटीएस देश का बेहद प्रतिष्ठित समर ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो कि भारत में 1993 से चलाया जा रहा है। इस प्रोग्राम का मकसद छात्रों के मैथ्स के हुनर को और निखारना और उन्हें इस फील्ड में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथमेटिक्स द्वारा इस कार्यक्रम को फंड दिया जाता है।
इन जगहों पर होगा MTTS 2016
आईआईटी, मद्रास - 23 मई से 18 जून, 2016
शिव नादर यूनिवर्सिटी (एसएनयू), नोएडा: 30 मई – 25 जून, 2016
रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, मैसूर : 16 मई – 11 जून, 2016
प्रोग्राम के चयनित छात्रों को स्लीपर क्लास रिटर्न ट्रेन का किराया भी दिया जाएगा। प्रोग्राम के दौरान फ्री लॉजिंग और फूड की व्यवस्था होगी।
प्रोग्राम में शामिल होने वाले छात्रों को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Job: इसरो में ग्रेजुएट्स के लिए 185 वैकेंसी, बढ़िया सैलरी, 11 फरवरी तक करें एप्लाई
योग्यता
Level O: अंडरग्रेजुएट सेंकेंड ईयर बीएससी छात्र (मैथ्स विषय होना जरूरी)
Level I: अंडरग्रेजुएट फाइनल ईयर बीएससी छात्र (मैथ्स विषय होना जरूरी)
Level II: एमएससी फर्स्ट ईयर के छात्र (मैथ्स विषय होना जरूरी)
चयन
प्रोग्राम के छात्रों का चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया जाएगा। ये मेरिट लगातार अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और उम्मीदवार के किसी परिचित मैथमेटिक्स प्रोफेसर द्वारा भेजे गए सिफारिश पत्र के आधार पर तैयार की जाएगी।
ये भी देखें: नए साल में चाहिए नई नौकरी? जॉब पाने के लिए इन स्किल्स का होना है जरूरी
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2016 है। इच्छुक छात्र आवेदन व और अधिक जानकारी के लिए
www.mtts.org.in पर लॉग इन करें।
इन जगहों पर होगा MTTS 2016
आईआईटी, मद्रास - 23 मई से 18 जून, 2016
शिव नादर यूनिवर्सिटी (एसएनयू), नोएडा: 30 मई – 25 जून, 2016
रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, मैसूर : 16 मई – 11 जून, 2016
प्रोग्राम के चयनित छात्रों को स्लीपर क्लास रिटर्न ट्रेन का किराया भी दिया जाएगा। प्रोग्राम के दौरान फ्री लॉजिंग और फूड की व्यवस्था होगी।
प्रोग्राम में शामिल होने वाले छात्रों को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Job: इसरो में ग्रेजुएट्स के लिए 185 वैकेंसी, बढ़िया सैलरी, 11 फरवरी तक करें एप्लाई
योग्यता
Level O: अंडरग्रेजुएट सेंकेंड ईयर बीएससी छात्र (मैथ्स विषय होना जरूरी)
Level I: अंडरग्रेजुएट फाइनल ईयर बीएससी छात्र (मैथ्स विषय होना जरूरी)
Level II: एमएससी फर्स्ट ईयर के छात्र (मैथ्स विषय होना जरूरी)
चयन
प्रोग्राम के छात्रों का चयन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर किया जाएगा। ये मेरिट लगातार अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड और उम्मीदवार के किसी परिचित मैथमेटिक्स प्रोफेसर द्वारा भेजे गए सिफारिश पत्र के आधार पर तैयार की जाएगी।
ये भी देखें: नए साल में चाहिए नई नौकरी? जॉब पाने के लिए इन स्किल्स का होना है जरूरी
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2016 है। इच्छुक छात्र आवेदन व और अधिक जानकारी के लिए
www.mtts.org.in पर लॉग इन करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं