Mahatma Gandhi Death Anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की आज पुण्यतिथि है. नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की गोली मार कर हत्या कर दी थी. बापू की पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस (Martyrs' Day 2020) के रूप में मनाया जाता है. गोडसे (Nathuram Godse) ने 30 जनवरी 1948 को बापू का सीना उस वक्त छलनी कर दिया जब वे दिल्ली के बिड़ला भवन में शाम की प्रार्थना सभा से उठ रहे थे. गोडसे ने बापू के साथ खड़ी महिला को हटाया और अपनी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल से एक बाद के एक तीन गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. बता दें कि महात्मा गांधी की शवयात्रा को आजाद भारत की सबसे बड़ी शवयात्रा कहा जाता है. गांधी जी को अंतिम विदाई देने के लिए करीब दस लाख लोग साथ चल रहे थे और 15 लाख लोग रास्ते में खड़े थे. गांधी जी आज हमारे बीच भले नहीं है पर उनके विचार आज भी लाखों लोगों में जिंदा है. गांधी जी के विचारों पर चलकर लाखों युवाओं ने अपने जीवन को बदला है. आइये जानते हैं बापू के विचारों के बारे में..
महात्मा गांधी के 10 विचार (Mahatma Gandhi Quotes in hindi)
1. ''ऐसे जिएं जैसे कि आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है.''
2. ''डर शरीर की बीमारी नहीं है, यह आत्मा को मारता है''
3. विश्वास करना एक गुण है, अविश्वास दुर्बलता की जननी''
4. ''जो समय बचाते हैं वे धन बचाते हैं और बचाया धन कमाए हुए धन के समान महत्वपूर्ण है.''
5. ''आंख के बदले आंख पूरे विश्वा को अंधा बना देगी.''
6. ''आजादी का कोई मतलब नहीं, यदि इसमें गलती करने की आजादी शामिल न हो''
7. प्रसन्नता ही एकमात्र ऐसा इत्र है जिसे आप दूसरों पर छिड़कते हैं तो कुछ बूंदे आप पर भी पड़ती हैं''
8. ''पहले वह आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर आप पर हंसेंगे, फिर आपसे लड़ेंगे और तब आप जीत जाएंगे''
9. ''व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं उसके चरित्र से होती है''
10. आप जो भी करते हैं वह कम महत्वपूर्ण हो सकता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आप कुछ करें''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं