महाराष्ट्र SSC बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम 2021 कल दोपहर 1 बजे आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी करेगा. 10वीं कक्षा का परिणाम 2021 SSC महाराष्ट्र बोर्ड 16 जुलाई को घोषित किया जाएगा.
राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के ट्विटर अकाउंट पर वीडिय के जरिए जानकारी दी है. उन्होंने कहा, 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का SSC परिणाम 2021 महाराष्ट्र 16 जुलाई तक घोषित किया जाएगा.
महत्त्वाची सूचना:
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) July 15, 2021
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळातर्फे सन २०२१ मध्ये अंतर्गत मूल्यमापनाच्या आधारे तयार करण्यात आलेला इ.१०वीचा ऑनलाईन निकाल उद्या दि.१६ जुलै,२०२१ रोजी दु.१:००वा. जाहीर होईल.सर्व विद्यार्थ्यांना मनापासून शुभेच्छा!#SSC #results @CMOMaharashtra pic.twitter.com/q8dKHn1PDv
10वीं SSC परिणाम 2021 महाराष्ट्र को sscresult.mkcl.org पर भी ऑनलाइन चेक किया जा सकता है. कक्षा 10वीं के महाराष्ट्र SSC बोर्ड के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 9वीं और 10वीं की आंतरिक परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. महाराष्ट्र 10वीं कक्षा का परिणाम 2020 भी maharashtraeducation.com पर उपलब्ध होगा. पिछले साल, एसएससी के परिणाम 29 जुलाई को घोषित किए गए थे और पास प्रतिशत 95.30 प्रतिशत था.
Maharashtra SSC Result 2021: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- 'Maharashtra SSC Result 2021' (रिजल्ट जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3-- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5-- अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं