Maharashtra SSC 10th Results 2020: महाराष्ट्र एसएससी (SSC Result 2020) यानी 10वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार लाखों स्टूडेंट्स कर रहे हैं. लेकिन अब जल्द ही महाराष्ट्र 10वीं क्लास के रिजल्ट का सस्पेंस खत्म होने वाला है, क्योंकि महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2020 (SSC Result) आज यानी 29 जुलाई को जारी किया जाएगा. रिजल्ट दोपहर 1 बजे के करीब जारी होगा. बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10वीं क्लास की परीक्षा 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए मार्च में आयोजित की गई थी. महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बीते दिन ट्वीट करके एसएससी रिजल्ट 2020 (SSC Result) के बारे में जानकारी दी. महाराष्ट्र 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com, mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळा तर्फे इ.१० वी चा निकाल उद्या दिनांक २९/०७/२०२० रोजी दुपारी ०१:०० वाजता जाहीर करण्यात येणार. इ. १० वीच्या सर्व
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) July 28, 2020
विद्यार्थ्यांना उज्ज्वल यशासाठी खूप शुभेच्छा ! @CMOMaharashtra @bb_thorat @AjitPawarSpeaks #examresults #sscresult pic.twitter.com/peHKZP2KY9
Maharashtra SSC 10th Results 2020: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर “SSC Examination Result 2020” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब पूछी गई जरूरी जानकारी भरें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट चेक करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र SSC की परीक्षाएं 3 मार्च से 23 मार्च की बीच आयोजित की जानी थीं. लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं क्लास का आखिरी पेपर स्थगित करने का ऐलान किया था. MSBSHSE ने बाद में घोषणा की कि स्थगित पेपर में स्टूडेंट्स को नंबर छात्रों द्वारा की जा चुकी लिखित परीक्षा के औसत अंकों के आधार पर दिए जाएंगे.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हो चुका है जारी
महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं क्लास या एचएससी रिजल्ट 2020 (HSC Result 2020) कुछ दिन पहले जारी कर दिया है. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं क्लास में कुल 90.66 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी (Maharashtra HSC result 2020) लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 93.88 है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.04 है. इस साल महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा में कुल 14,20,575 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 14,13,687 छात्र उपस्थित हुए. वहीं, इनमें से इस साल कुल 12,81712 छात्रों ने परीक्षा पास की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं