Maharashtra SSC 10th Results 2020 Declared: महाराष्ट्र बोर्ड ने एसएससी (SSC Result 2020) यानी 10वीं क्लास का रिजल्ट 2020 (SSC Result) जारी कर दिया है. इस साल महाराष्ट्र 10वीं क्लास में 95.30 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. लड़कियों का पास प्रतिशत इस बार 96.99 फीसदी है. वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 93.90 रहा है. क्षेत्रों की बात करें तो कोंकण क्षेत्र ने सबसे अधिक पास प्रतिशत दर्ज किया है. यहां का पास प्रतिशत 98.77 फीसदी रहा है और वहीं, औरंगाबाद ने 92 फीसदी के साथ सबसे कम पास प्रतिशत दर्ज किया है. महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10वीं क्लास का रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है. हालांकि, रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 1 बजे उपलब्ध होगा. रिजल्ट वेबसाइट पर जारी होने के बाद स्टूडेंट्स mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com, mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
ई 10 वीचा निकाल आज दिनांक 29 /07/2020 रोजी दुपारी 1:00 वाजता जाहीर करीत आहे. सर्वाना धन्यवाद !
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) July 29, 2020
इयत्ता 10 वीस प्रविष्ठ झालेल्या सर्व विद्यार्थी व त्यांच्या पालकांना निकालासाठी हार्दिक शुभेच्छा!! #sscresult #examresults
5,39,373 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है. 5,50,809 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन लाने में कामयाब हुए हैं और 3,30,588 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन हासिल की है. बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10वीं क्लास की परीक्षा (Maharashtra 10th Results 2020) में इस बार 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
Maharashtra SSC 10th Results 2020: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर “SSC Examination Result 2020” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब पूछी गई जरूरी जानकारी भरें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- रिजल्ट चेक करके भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र SSC की परीक्षाएं 3 मार्च से 23 मार्च की बीच आयोजित की जानी थीं. लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं क्लास का आखिरी पेपर स्थगित करने का ऐलान किया था. MSBSHSE ने बाद में घोषणा की कि स्थगित पेपर में स्टूडेंट्स को नंबर छात्रों द्वारा की जा चुकी लिखित परीक्षा के औसत अंकों के आधार पर दिए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं