Maharashtra HSC Class 12 Result 2021: आज शाम 4 बजे घोषित होंगे 12वीं के परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक

Maharashtra Board HSC Result 2021: आज शाम 4 बजे आएंगे 12वीं के परिणाम, छात्र तैयार रखें अपना रोल नंबर.

Maharashtra HSC Class 12 Result 2021: आज शाम 4 बजे घोषित होंगे 12वीं के परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक

Maharashtra HSC Class 12 Result 2021: आज शाम 4 बजे घोषित होंगे 12वीं के परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक

नई दिल्ली:

Maharashtra HSC Class 12 Result 2021: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) यानी कक्षा 12 HSC परीक्षा परिणाम आज शाम 4 बजे घोषित करेगा. जिन छात्रों ने खुद को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट  mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org और maharashtraeducation.com पर देख सकेंगे.

Maharashtra HSC Class 12 Result 2021: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट

Msbshse.co.in

Hscresult.11thadmission.org.in

Hscresult.mkcl.org

Mahresult.nic.in

महाराष्ट्र  एचएससी परिणाम 2021 तैयार करने के लिए, महाराष्ट्र बोर्ड इस वर्ष कक्षा 12 और कक्षा 11 की आंतरिक परीक्षाओं में प्राप्त अंकों और कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विषयों का उपयोग करेगा.

थ्योरी अंकों पर पहुंचने के लिए, 40 प्रतिशत वेटेज कक्षा 12 में आयोजित परीक्षाओं से होगा. जबकि 40 प्रतिशत अंक यूनिट टेस्ट, प्रथम-सेमेस्टर परीक्षा या अभ्यास परीक्षा से प्राप्त होंगे, शेष 60 प्रतिशत अंक होंगे। कक्षा 11 और कक्षा 10 से हो.

पिछले साल, महाराष्ट्र कक्षा 12 के परिणाम 16 जुलाई को घोषित किए गए थे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.66 प्रतिशत था। साइंस स्ट्रीम के छात्रों का पास प्रतिशत 96.93 प्रतिशत था, जबकि आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए यह क्रमशः 82.63 प्रतिशत, 91.27 प्रतिशत और 86.07 प्रतिशत था.


Maharashtra HSC Class 12 Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Msbshse.co.in पर जाएं.

स्टेप 2- "Maharashtra HSC Class 12 Result 2021" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.