यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को स्पेशल स्कॉलरशिप देगी महाराष्ट्र सरकार

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को स्पेशल स्कॉलरशिप देगी महाराष्ट्र सरकार

प्रतीकात्मक तस्वीर...

मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के जरिए अखिल भारतीय सेवाओं के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को स्पेशल स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है। सरकार चाहती है कि इन परीक्षाओं में राज्य के सफल छात्रों की संख्या को बढ़ाया जाए। 

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए सरकार स्कॉलरशिप के अलावा हर माह 10,000 रुपये का स्टाइपेंड भी देगी।

सरकार इस पहल पर 23.46 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगी। इसमें दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण का खर्च भी शामिल होगा।

मंत्रालय में हुई इस बैठक में राज्यभर में कृषि उत्पाद विपणन समिति पर विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए अध्यादेश फिर से जारी करने का भी फैसला किया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारी ने कहा कि नागपुर में पिछले महीने राज्य विधायिका के शीतकालीन सत्र में इस आश्य का विधेयक पारित नहीं हो पाने के कारण यह निर्णय लिया गया।