Maharashtra Board HSC Result 2022: महाराष्ट्र बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों का रिजल्ट के लिए इंतजार खत्म होने जा रहा है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) बुधवार, 8 जून को हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) कक्षा 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित करने जा रहा है. इसकी जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने दी है. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, उन्होंने ट्वीट किया." हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट यानी कक्षा 12वीं का परिणाम कल दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा."
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळातर्फे मार्च-एप्रिल २०२२ मध्ये आयोजित करण्यात आलेल्या उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र(इ.१२ वी) परीक्षेचा निकाल मंडळाच्या कार्यपद्धतीनुसार उद्या दि.८ जून,२०२२ रोजी दु.१:००वा. ऑनलाईन जाहीर होईल.#HSC #results@CMOMaharashtra@MahaDGIPR pic.twitter.com/sZm0rCi3fo
— Prof. Varsha Eknath Gaikwad (@VarshaEGaikwad) June 7, 2022
अप्रैल में आयोजित एचएससी परीक्षा में 15 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. एक बार घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट- mahahsscboard.in पर एचएससी, कक्षा 12 वीं परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
Maharashtra HSC 12th Exam Result 2022: ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- mahahsscboard.in पर जाएं.
2.होमपेज पर एचएससी, 12वीं परीक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3.अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें- रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें.
4.एचएससी परीक्षा 2022 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.एचएससी परीक्षा परिणाम डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.
पिछले साल एचएससी परीक्षा में पास प्रतिशत 99.63 था. वहीं साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 99.45 , कला का 99.83 और वाणिज्य का 99.91 प्रतिशत रहा था. इस साल, कोविड-19 महामारी के बाद ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने के बाद परिणाम घोषित किया जा रहा है, इसलिए पास प्रतिशत में गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं