MAH MCA CET 2020 Admit Card: स्टेट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेल, महाराष्ट्र ने MAH MCA CET 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी. MCA CET 2020 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विंडो 28 अक्टूबर तक खुली रहेगी. MAH MCA CET 2020 परीक्षा 28 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
MAH MCA CET 2020 Admit Card: Direct Link
MAH MCA CET 2020 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद ‘Download hall ticket' के लिंक पर क्लिक करें.
- आपकी स्क्रीन पर नई विंडो खुल जाएगी.
- अब अपनी जरूरी जानकारी भरें.
- जानकारी सबमिट करने के बाद आप अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक से बचने के लिए अधिकारियों ने उम्मीदवारों को रात में हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए कहा है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "यदि आप तुरंत एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो कृपया 5 मिनट के अंतराल के बाद या रात में पुन: प्रयास करें."
वहीं, महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) परीक्षा बीते दिन पूरी हो गई है. इस साल MHT CET 2020 परीक्षा में करीब 4,35,653 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. स्टेट सीईटी सेल जल्द ही प्रोविजनल एमएचटी सीईटी उत्तर कुंजी या आंसर की (Provisional MHT CET Answer Key) जारी करेगा. प्रोविजनल आंसर की के जरिए उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकेंगे. परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं