विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2016

मध्य प्रदेश में 9वीं और 11वीं की परीक्षा मार्च में

मध्य प्रदेश में 9वीं और 11वीं की परीक्षा मार्च में
प्रतीकात्मक तस्वीर
Education Result
भोपाल: मध्य प्रदेश में 9वीं और 11वीं कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षा मार्च में होगी। 

राज्य शासन की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि राज्य में बोर्ड पैटर्न पर आधारित कक्षा 9वीं के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा दो मार्च तथा 11वीं की परीक्षा पहली मार्च से शुरू होगी।

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होंगी। स्कूल शिक्षा के सभी संभागीय संयुक्त संचालक एवं डीईओ को परीक्षा कार्यक्रम को शाला के नोटिस-बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी आसानी से मिल सके, साथ ही परीक्षा कार्यक्रम एजुकेशन पोर्टल पर भी दर्ज कराए गए हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Madhya Pradesh Education, 9th Exam, 11th Class Exam, Exam Dates Announced, मध्य प्रदेश, कक्षा, परीक्षा