एम करुणानिधि
नई दिल्ली:
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके चीफ एम करुणानिधि (M Karunanidhi) ने आज चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली. शाम 6 बजकर 10 मिनट पर करुणानिधि का निधन हो गया. करुणानिधि के हजारों समर्थक उनके अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल के बाहर मौजूद हैं. पिछले कुछ दिनों से करुणानिधि की सेहद बेहद खराब थी. एम करुणानिधि को 28 जुलाई को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपको बता दें कि करुणानिधि 5 बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
आइये जानते हैं एम करुणानिधि के जीवन से जुड़ी खास बातें
1. मुत्तुवेल करुणानिधि का जन्म 3 जून 1924 को मद्रास प्रेसीडेंसी के तिरुक्कुवलई में हुआ था.
2. करुणानिधि (M Karunanidhi) को लेखक, नाटककार और पटकथा लेखक के रूप में जाना जाता था. करुणानिधि के समर्थक उन्हें 'कलाईनार' यानि कि "कला का विद्वान" भी कहते हैं.
3. करुणानिधि ने 20 वर्ष की उम्र में तमिल फिल्म उद्योग की कंपनी 'ज्यूपिटर पिक्चर्स' में पटकथा लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
M Karunanidhi Passes Away: करुणानिधि की ये थी पहली फिल्म, उनकी लाइफ की 5 बड़ी बातें नहीं जानते होंगे आप
4. करुणानिधि की राजनीति में रूचि बचपन से ही थी. राजनीति में प्रवेश की प्रेरणा उन्हें जस्टिस पार्टी के अलगिरिस्वामी के एक भाषण से मिली थी.
5. 14 साल की उम्र में वे हिंदी विरोधी आंदोलन से जुड़ गए थे. जल्द ही उन्होंने अपने क्षेत्र के युवाओं को साथ लेकर एक संगठन बना लिया. जुझारू युवाओं का यह संगठन 'मनावर नेसन' नाम का एक अखबार प्रकाशित करता था जो कि हाथ से लिखकर तैयार किया जाता था. इसके बाद करुणानिधि ने एक छात्र संगठन 'तमिलनाडु तमिल मनावर मंद्रम' की स्थापना की.
6. करुणानिधि (M Karunanidhi) पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनका कार्यकाल 1969–71, 1971–76, 1989–91, 1996–2001 और 2006–2011 के बीच था.
Karunanidhi Death LIVE Updates: DMK प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का निधन
7. अपने 60 साल के राजनीतिक करियर में करुणानिधि ने हर चुनाव में अपनी सीट पर जीत हासिल की थी. वे कभी अपनी सीट से हारे नहीं थे.
VIDEO: DMK प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का निधन
यहां पढ़ें करुणानिधि से जुड़ी अन्य खबरें
करुणानिधि का निधन : रजनीकांत ने कहा कि यह दिन मेरे जीवन का स्याह दिन
M Karunanidhi Passes Away: करुणानिधि की ये थी पहली फिल्म, उनकी लाइफ की 5 बड़ी बातें नहीं जानते होंगे आप
Karunanidhi Death LIVE Updates: DMK प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का निधन
आइये जानते हैं एम करुणानिधि के जीवन से जुड़ी खास बातें
1. मुत्तुवेल करुणानिधि का जन्म 3 जून 1924 को मद्रास प्रेसीडेंसी के तिरुक्कुवलई में हुआ था.
2. करुणानिधि (M Karunanidhi) को लेखक, नाटककार और पटकथा लेखक के रूप में जाना जाता था. करुणानिधि के समर्थक उन्हें 'कलाईनार' यानि कि "कला का विद्वान" भी कहते हैं.
3. करुणानिधि ने 20 वर्ष की उम्र में तमिल फिल्म उद्योग की कंपनी 'ज्यूपिटर पिक्चर्स' में पटकथा लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
M Karunanidhi Passes Away: करुणानिधि की ये थी पहली फिल्म, उनकी लाइफ की 5 बड़ी बातें नहीं जानते होंगे आप
4. करुणानिधि की राजनीति में रूचि बचपन से ही थी. राजनीति में प्रवेश की प्रेरणा उन्हें जस्टिस पार्टी के अलगिरिस्वामी के एक भाषण से मिली थी.
5. 14 साल की उम्र में वे हिंदी विरोधी आंदोलन से जुड़ गए थे. जल्द ही उन्होंने अपने क्षेत्र के युवाओं को साथ लेकर एक संगठन बना लिया. जुझारू युवाओं का यह संगठन 'मनावर नेसन' नाम का एक अखबार प्रकाशित करता था जो कि हाथ से लिखकर तैयार किया जाता था. इसके बाद करुणानिधि ने एक छात्र संगठन 'तमिलनाडु तमिल मनावर मंद्रम' की स्थापना की.
6. करुणानिधि (M Karunanidhi) पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उनका कार्यकाल 1969–71, 1971–76, 1989–91, 1996–2001 और 2006–2011 के बीच था.
Karunanidhi Death LIVE Updates: DMK प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का निधन
7. अपने 60 साल के राजनीतिक करियर में करुणानिधि ने हर चुनाव में अपनी सीट पर जीत हासिल की थी. वे कभी अपनी सीट से हारे नहीं थे.
VIDEO: DMK प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का निधन
यहां पढ़ें करुणानिधि से जुड़ी अन्य खबरें
करुणानिधि का निधन : रजनीकांत ने कहा कि यह दिन मेरे जीवन का स्याह दिन
M Karunanidhi Passes Away: करुणानिधि की ये थी पहली फिल्म, उनकी लाइफ की 5 बड़ी बातें नहीं जानते होंगे आप
Karunanidhi Death LIVE Updates: DMK प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि का निधन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं