कैफ मुल्ला ने कर्नाटक बोर्ड में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
नई दिल्ली:
कुछ लोगों को कोई भी काम सौ फीसद परफेक्ट करने की आदत होती है. मोहम्मद कैफ मुल्ला शायद उसी मिट्टी के बने हैं. कर्नाटक की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में उन्हें पूर्णांक से सिर्फ 1 अंक कम मिला था, फिर क्या था उन्होंने री-वेल्यूएशन के लिए अप्लाई कर दिया और उनका भरोसा सौ फ़ीसदी सही निकला - यानी 625 में से 625 अंक, परफेक्ट 100 परसेंट!
कैफ मुल्ला इस साल कर्नाटक बोर्ड के दसवीं के टॉपर बने हैं. अध्यापक मां और पिता के बेटे आगे चलकर आईएएस बनना चाहते हैं. कैफ महाराष्ट्र के लोकप्रिय आईएएस अफसर अंसारी शेख को अपना रोल मॉडल मानते हैं.
कैफ मुल्ला की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. सेल्फ स्टडी के अलावा कैफ ने मैथ्स और साइंस की कोचिंग भी ली और 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे. एनडीटीवी से बातचीत में कैफ बताते हैं कि उन्होंने पढ़ाई में कभी स्ट्रेस नहीं लिया फिर माता-पिता का सपोर्ट तो था ही.
कैफ को पढ़ने और खेलने के अलावा, गाना सुनाने का भी शौक है, खाली वक़्त वे दोस्तों के साथ वक़्त बिताते हैं. कैफ का कहना है कि छात्रों को सफलता के लिए दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
कैफ मुल्ला इस साल कर्नाटक बोर्ड के दसवीं के टॉपर बने हैं. अध्यापक मां और पिता के बेटे आगे चलकर आईएएस बनना चाहते हैं. कैफ महाराष्ट्र के लोकप्रिय आईएएस अफसर अंसारी शेख को अपना रोल मॉडल मानते हैं.
कैफ मुल्ला की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. सेल्फ स्टडी के अलावा कैफ ने मैथ्स और साइंस की कोचिंग भी ली और 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे. एनडीटीवी से बातचीत में कैफ बताते हैं कि उन्होंने पढ़ाई में कभी स्ट्रेस नहीं लिया फिर माता-पिता का सपोर्ट तो था ही.
कैफ को पढ़ने और खेलने के अलावा, गाना सुनाने का भी शौक है, खाली वक़्त वे दोस्तों के साथ वक़्त बिताते हैं. कैफ का कहना है कि छात्रों को सफलता के लिए दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं