विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

घर बैठे-बैठे MBA करने का मौका! कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिफिकेशन

घर बैठे-बैठे MBA करने का मौका! कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिफिकेशन
नई दिल्ली: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (KUK) ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए डिस्टेंस एमबीए प्रोग्राम में दाखिला पाने के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी किया है। डिस्टेंस एमबीए प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी 27 नवंबर को एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराएगी।

शैक्षणिक योग्यता
MBA Part-I: इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या फिर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बेचलर डिग्री होनी चाहिए।

MBA Part-II: इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का कुरुक्षेत्र या फिर किसी अन्य मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीए पार्ट-1 क्लीयर करना जरूरी है।

MBA-HM (Part-I): इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या फिर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बेचलर डिग्री होनी चाहिए।

MBA-HM (Part-II): इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का कुरुक्षेत्र या फिर किसी अन्य मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBA-HM (Part-I) क्लीयर करना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों को  www.kuk.ac.in. वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद उन्हें अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के रेजिस्ट्रार के ऑफिस भेजना होगा।

अहम तारीखें
- एप्लीकेशन जमा कराने की आखिरी तारीखः 30 सितंबर
- लेट फीस (500 रुपए) के साथ अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 नंबर है।
- - लेट फीस (1000 रुपए) के साथ अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 नंबर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Distance MBA Programme, MBA Programme, MBA, MBA 2016 Admissions, Mba Admission, MBA Admission 2016, MBA Admission Test 2016, MBA Admissions, Distance MBA, Kurukshetra University, Admissions 2016, Admissions, Admissions Alerts, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, एमबीए, एमबीए एडमिशन 2016, एमबीए एडमिशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com