विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2021

KPSC FDA Exam 2021: एडमिट कार्ड जारी, जानें- कैसे करना है आवेदन

KPSC FDA परीक्षा 2021 का आयोजन 28 फरवरी को किया जाएगा. संशोधित तिथि के हॉल टिकट अब जारी कर दिए गए हैं और यह KPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

KPSC FDA Exam 2021: एडमिट कार्ड जारी, जानें- कैसे करना है आवेदन
KPSC FDA Exam 2021
नई दिल्ली:

KPSC FDA Exam 2021: कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने असिस्टेंट / प्रथम श्रेणी सहायक (FDA) के पद के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट kpscrcruitment.in. पर चेक कर सकते हैं.

KPSC FDA परीक्षा 2021 का आयोजन 28 फरवरी को किया जाएगा. संशोधित तिथि के हॉल टिकट अब जारी कर दिए गए हैं और यह KPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

KPSC 2021 FDA Hall Ticket: जानें- कैसे करना है चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kpscrecruitment.in पर जाएं.

स्टेप 2- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 3-  लॉगिन ID और पासवर्ड डालकर सबमिट करें.

स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके सामने होगा.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा केंद्र और रिपोर्टिंग समय के बारे में सभी विवरण एडमिट कार्ड पर उल्लिखित हैं. यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार विवरणों को ध्यान से देखें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: