KCET 2022 Counselling: कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी (KEA) ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सीट मैट्रिक्स (KCET Seat Matrix 2022) जारी कर दिया है. सीट मैट्रिक्स केईए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. केसीईटी सीट मैट्रिक्स के साथ ही किस विषय के लिए उम्मीदवार को कितना शुल्क देना होगा, इसकी भी जानकारी साझा की गई है. केईए डर्मेटोलॉजी कोर्स के लिए कोर्स फीस 1,13,900 रुपये है, जबकि एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री के लिए उम्मीदवारों को 38,900 रुपये देने होंगे. सीट मैट्रिक्स पोस्टग्रेजुएट मेडिकल (postgraduate medical) और पोस्टग्रेजुएट डेंटल (postgraduate dental courses) दोनों कोर्सों के लिए जारी किया गया है.
OTET रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू, लास्ट डेट और आवेदन प्रक्रिया देखें
कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल 2022 (NEET PG counseling schedule 2022) को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही जारी कर चुका है. इस शेड्यूल के मुताबिक एंट्री 9 अक्टूबर से शुरू है, जो अक्टूबर की 11 तारीख तक चलेगी. वहीं वेरिफिकेशन स्लिप 12 अक्टूबर तक जारी की जाएगी. योग्य उम्मीदवार 13 अक्टूबर शाम 4 बजे तक ऑप्शन एंट्री कर सकते हैं. केईए उम्मीदवारों को 11 अक्टूबर तक KCET डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होने का विकल्प भी देता है.
DU Admissions 2022: डीयू के फेज-1 और फेज 2 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, du.ac.in से जल्दी भरे फॉर्म
कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी, केसीईटी 2022 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 17 अक्टूबर 2022 तक जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों का नाम पहले राउंड की आवंटन सूची में है, वे 22 अक्टूबर तक कॉलेजों को रिपोर्ट कर सकते हैं.
KCET 2022: ऐसे चेक करें सीट की उपलब्धता
1.सबसे पहले केईए की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर नवीनतम घोषणा सेक्शन देखें.
3.फिर संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
4.उस विशेष स्ट्रीम में उपलब्ध सीटें खुल जाएंगी.
5.अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लें.
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव पर NDTV से बोले शशि थरूर, " कुछ चीजें निष्पक्षता की तरफ इशारा नहीं करती"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं