विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2021

Karnataka 2nd PUC Result: आ गए 12वीं के रिजल्ट, यहां ऐस देख सकेंगे अपने स्कोर

Karnataka 2nd PUC Class 12 result : प्री यूनिवर्सिटी शिक्षा विभाग, कर्नाटक ने कक्षा 12वीं यानी प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (PUC II) का परिणाम घोषित कर दिया है. कर्नाटक PUC II परिणाम 2021 आज, 20 जुलाई शाम 4 बजे घोषित किया गया है. छात्र अपने व्यक्तिगत परिणाम बोर्ड की वेबसाइट - pue.kea.kar.nic.in और karresults.nic.in से प्राप्त करेंगे.

Karnataka 2nd PUC Result: आ गए 12वीं के रिजल्ट, यहां ऐस देख सकेंगे अपने स्कोर
Karnataka 2nd PUC Result: आ गए 12वीं के रिजल्ट, यहां ऐसे देख सकेंगे अपने स्कोर
नई दिल्ली:

Karnataka 2nd PUC Class 12 result :  प्री यूनिवर्सिटी शिक्षा विभाग, कर्नाटक ने कक्षा 12वीं यानी प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (PUC II) का परिणाम घोषित कर दिया है. कर्नाटक PUC II परिणाम 2021 आज, 20 जुलाई शाम 4 बजे घोषित किया गया है. छात्र अपने व्यक्तिगत परिणाम बोर्ड की वेबसाइट - pue.kea.kar.nic.in और karresults.nic.in से प्राप्त करेंगे.

इस साल, 3,35,138 लड़कों और 3,31,359 लड़कियों ने PUC II परीक्षा के लिए आवेदन कराया था. 1,95,650 छात्रों ने डिस्टिंक्शन नंबर प्राप्त किए हैं, 1,47,055 दूसरे स्थान पर और 68,729 बिना किसी रैंक के पास हुए हैं. कुल मिलाकर, 4,50,706 छात्रों ने डिस्टिंक्शन और फर्स्ट कैटेगरी हासिल की है.

राज्य में COVID-19 मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार द्वारा कर्नाटक PUC II परीक्षा रद्द कर दी गई थी. नियमित छात्रों के लिए  PUC II परिणामों के अलावा, रिपीटर्स के लिए कक्षा 12वीं के परिणाम भी घोषित किए गए हैं.

कर्नाटक सरकार ने पहले कहा था कि बोर्ड द्वारा विकसित मानदंडों के आधार पर रिपीटर्स और प्राइवेट उम्मीदवारों को भी परीक्षा के बिना पदोन्नत किया जाएगा.

कर्नाटक 12वीं के परिणाम की जांच करने के लिए, छात्रों को अपने पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.

Karnataka 2nd PUC Result 2021: जानें कैसे चेक करेंअपने रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dpe.karnataka.gov.in पर जाएगा.

स्टेप 2-  ‘Karnataka 2nd PUC Result' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  अब इसे डाउनलोड करें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
UGC NET 2024 रिजल्ट में देरी ने, स्टूडेंट की चिंता बढ़ाई, सोशल मीडिया पर छलका दर्द, कहा...मेरे सपने और मेहनत दांव पर 
Karnataka 2nd PUC Result: आ गए 12वीं के रिजल्ट, यहां ऐस देख सकेंगे अपने स्कोर
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 
Next Article
MH CET 3 वर्षीय एलएलबी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, फर्स्ट मेरिट लिस्ट इस तारीख को 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com