विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2018

इतिहास में 10 जुलाई: जब भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉर्ड्स में दर्ज की पहली जीत

इतिहास में आज ही के दिन भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉर्ड्स में पहली जीत दर्ज की थी.

इतिहास में 10 जुलाई: जब भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉर्ड्स में दर्ज की पहली जीत
ऐतिहास‍िक लॉर्ड्स मैदान
नई दिल्ली: 10 जुलाई कहने को तो 24 घंटे का एक सामान्य सा दिन ही है, लेकिन इतिहास के झरोखे में झांके तो इस तारीख के नाम पर बहुत सी अच्छी बुरी घटनाएं दर्ज दिखाई देती हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में हम आपको यहां पर बता रहे हैं

10 जुलाई की तारीख पर इतिहास में दर्ज और घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है

1246: नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह दिल्ली की गद्दी पर आसीन हुआ.

1624: हॉलैंड और फ्रांस के बीच स्पेन विरोधी संधि पर हस्ताक्षर.

1848: न्यूयॉर्क और शिकागो के बीच पहला टेलीग्राफ लिंक शुरू.

इतिहास में 9 जुलाई: आज ही के दिन हुआ था एक्टिंग और डायरेक्शन के 'गुरु' गुरु दत्त का जन्म

1907: फ्रांस और जापान के बीच चीन की स्वतंत्रता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर.

1946: राजशाही खत्म होने के बाद इटली गणतांत्रिक राष्ट्र बना.

1966: वायु सेना के लड़ाकू विमान ‘मिग’ का महाराष्ट्र के नासिक जिले में निर्माण शुरू.

1972: मुंबई के मडगांव बंदरगाह से पूर्ण वातानुकुलित पोत हर्षवर्धन का लॉन्च हुआ.

1983: ब्रिटेन में मार्गरेट थैचर पुन: प्रधानमंत्री बनीं.

1986: भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉर्ड्स में पहली टेस्ट जीत हासिल की.

1999: जेनेवा में अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन की शुरुआत.

2002: पाकिस्तान ने विश्व की दूसरी सबसे ऊंची चोटी के-2 का नाम बदलकर 'चोगोरी' और 'शाहगोरी' कर दिया.

इतिहास में 5 जुलाई: 24 साल पहले आज ही के दिन शुरू हुआ था Amazon, जेफ बेजोस ने रखी थी नींव

2003: नासा का मंगलयान रोवर लॉन्च.

2005: भारत और श्रीलंका में शिक्षा एवं सामुदायिक विकास से सम्बद्ध दो समझौतों पर हस्ताक्षर.

2008: केन्द्र सरकार ने तीनों सेनाओं के लिए 'एकीकृत स्पेस सेल' की घोषणा की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
इतिहास में 10 जुलाई: जब भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉर्ड्स में दर्ज की पहली जीत
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com