JoSAA 6th Seat Allotment Result 2020 Declared: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने ऑनलाइन काउंसलिंग के छठे राउंड के लिए JoSSA सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदावरों ने JoSSA काउंसलिंग के छठे राउंड के लिए रजिस्टर किया था, वे ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन की मदद से चेक कर सकते हैं.
बता दें कि यह काउंसलिंग का अंतिम राउंड है. JoSAA छठे सीट अलॉटमेंट परिणाम 2020 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करके और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा. ऑनलाइन रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख 9 नवंबर (11:59 बजे), 2020 है. क्वेरी का जवाब देने की अंतिम तारीख 10 नवंबर है.
Direct Link To Check JoSAA 6th Seat Allotment Result 2020
JoSAA 6th Seat Allotment Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद ‘View Seat Allotment Result - Round 6' के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी पूछी गई जानकारी भरें.
- जानकारी सबमिट करने के बाद रिजल्ट चेक करें.
सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट के रिजल्ट की घोषणा 17 अक्टूबर को की थी. दूसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 21 अक्टूबर को जारी किया था और तीसरे राउंड का रिजल्ट 27 अक्टूबर को जारी किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं