विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2016

कैनरा बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट 12 जनवरी

कैनरा बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट 12 जनवरी
केनरा बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर कुल 74 वैकंसी निकली हैं। ये भर्तियां जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I (पदों की संख्या - 36) और मिडल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल - II (पदों की संख्या - 38) पर निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी, 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

पद और योग्यता
टेक्निकल फील्ड ऑफिसर- इलेक्ट्रिकल (जेएमजीएस-I): 14
आयु सीमा - 21-30 साल
योग्यता: 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक या समकक्ष

----

टेक्निकल फील्ड ऑफिसर सिविल (जेएमजीएस-I): 10
योग्यता: 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल या कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक या समकक्ष
आयु सीमा - 21-30 साल

---

टेक्निकल फील्ड ऑफिसर मेकैनिकल (जेएमजीएस-I): 6
योग्यता: 60 फीसदी अंकों के साथ मेकैनिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक या समकक्ष।
आयु सीमा -  21-30 साल तक

---- 

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन (जेएमजीएस-I): 6
योग्यता: 60 फीसदी अंकों के साथ टेलीकम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक या नेटवर्क स्विचिंग एंड रूटिंग में सीसीएनपी/ सीसीएनए में सर्टिफिकेट।
आयु सीमा - 21-30 साल तक

--- 

सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर (एमएमजीएस-II): 17
योग्यता: 60 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/ इंफर्मेशन टेक्नॉलजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीई/ बीटेक या एमसीए।
आयु सीमा - 21-35 साल तक

-- 

डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर (एमएमजीएस-II): 19
योग्यता: 60 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/ इंफर्मेशन टेक्नॉलजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीई/ बीटेक या एमसीए।
आयु सीमा - 21-35 साल तक

-- 

इकॉनमिस्ट (एमएमजीएस-II): 2
योग्यता: 60 फीसदी अंकों के साथ इकॉनमिक्स में पोस्ट ग्रैजुएशन।
आयु सीमा - 21-35 साल तक

-- 

वेतनमान - 
JMGS- I - 23700 –980/7 –30560 –1145/2 –32850 –1310/7 – 42020 रुपये 

MMGS-II - 31705  - 1145/1 – 32850 – 1310/10 - 45950 रुपये 

चयन ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा। 

उम्मीदवारों का ऑनलाइन आवेदन करना होगा। और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए www.canarabank.com पर लॉग इन करें। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com