JNVST 2021: कक्षा 6 के लिए स्थगित हुए एंट्रेंस परीक्षा, जानें- कब जारी होगी नई तारीख

नवोदय विद्यालय समिति ( NVS)ने JNVST 2021 को फिर से स्थगित कर दिया है, जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 जो 19 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी. उम्मीदवार आधिकारिक सूचना नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर देख सकते हैं.

JNVST 2021: कक्षा 6 के लिए स्थगित हुए एंट्रेंस  परीक्षा, जानें- कब जारी होगी नई तारीख

नई दिल्ली:

नवोदय विद्यालय समिति ( NVS)ने JNVST 2021 को फिर से स्थगित कर दिया है, जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 जो 19 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी. उम्मीदवार आधिकारिक सूचना नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर देख सकते हैं.

मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. परीक्षा की नई तारीख की सूचना परीक्षा की तारीख से 15 दिन पहले उम्मीदवारों को दी जाएगी.

आधिकारिक नोटिस पढ़ता है, "जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2021 जवाहर नवोदय विद्यालयों में छात्रों के प्रवेश के लिए सत्र 2021-22 के लिए कक्षा VI में प्रवेश के लिए जो मिजोरम, नागालैंड और मेघालय राज्यों में" 19.06.2021 "को निर्धारित है.  अब इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है. परीक्षा की तारीख  की सूचना कम से कम 15 दिन पहले जारी कर दी जाएगी.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें, इससे पहले परीक्षा 16 मई, 2021 को आयोजित होने वाली थी. कक्षा 6 के लिए JNVST 2021 अंग्रेजी, हिंदी और प्रत्येक राज्य की क्षेत्रीय भाषा में आयोजित किया जाता है. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होती है और इसमें तीन खंड होते हैं- मानसिक क्षमता, अंकगणितीय परीक्षण और भाषा परीक्षण. प्रश्न पत्र में कुल 100 अंकों के 80 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं.