JNU Entrance Exam 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज जेएनयू एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन (JNU Entrance Exam Registration) की प्रक्रिया शुरू कर सकती है. जेएनयू में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन 11 मई से 14 मई तक किया जाएगा. NTA दूसरी बार जेएनयू एंट्रेंस परीक्षा (JNU Entrance Exam) आयोजित करने जा रही है. 2018 तक एंट्रेंस परीक्षा जेएनयू आयोजित करता आ रहा था. जेएनयू एंट्रेंस परीक्षा के संबंध में नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा. जेएनयू एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी.
जेएनयू में एडमिशन (JNU Admission 2020) एनटीए के स्कोर के आधार पर होगा. हालांकि पीएचडी और एमफिल में एडमिशन का आधार कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा और वाइवा होगा. कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के 70 अंक और वाइवा के 30 अंक होंगे. इन दोनों को मिलाकर जो स्कोर बनेगा उसके आधार पर उम्मीदवारों को पीएचडी और एमफिल में एडमिशन दिया जाएगा.
JNUEE 2020 के लिए ऐसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
-इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jnuexams.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
-आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को पहले रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन जनरेट करना होगा.
-इसके बाद उन्हें लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं