जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने एक बयान में कहा है कि जो स्टूडेंट्स परीक्षाओं को लिखने के लिए ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकते हैं, उन्हें यूनिवर्सिटी खुलने के बाद फिर से ऑफलाइन परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. यूनिवर्सिटी ने अपने बयान में ये भी साफ किया है कि 9 मई को जारी किए गए अकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, सभी कोर्सेस के लिए सिर्फ ऑनलाइन एग्जाम और परीक्षाओं की मूल्यांकन की प्रक्रिया को 31 जुलाई तक पूरा किया जाएगा.
बयान में कहा गया, "गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की तारीख जुलाई के महीने में तय की जाएगी. इस दौरान जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन सुविधाओं को उपयोग करके परीक्षा नहीं दे सकते हैं, उन्हें यूनिवर्सिटी के खुलने पर ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं देने की अनुमति दी जाएगी. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है."
बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के चलते देशभर में सभी स्कूल और कॉलेज मार्च के महीने से बंद हैं. लंबे समय से स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद होने से स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन शिक्षा को शुरू किया गया है और कई यूनिवर्सिटी ऑनलाइन ही परीक्षाएं आयोजित कर रही हैं, ताकि स्टूडेंट्स की पढ़ाई और अकेडमिक कैलेंडर का नुकसान न हो.
वहीं, गृह मंत्रालय ने पिछले हफ्ते कहा था कि देश में स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद जुलाई के महीने में खोले जा सकेंगे. अब देखना ये होगा कि कोरोनावायरस महामारी के बीच स्टूडेंट्स को कब अपने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जाने का मौका मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं