JNU Entrance Exam Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेएनयू 2020 एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी करेगी. जेएनयू 2020 एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
जेएनयू एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले ही एनटीए ने JNUEE 2020 फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. आंसर की पीडीएफ फाइल के रूप में जारी की गई है. आंसर की में उन सभी सवालों के सही जवाब हैं, जो एंट्रेंस परीक्षा में पूछे गए थे.
JNU Entrance Exam Result 2020: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद ‘Search by Application Number' या ‘Search by Registration Number' के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद 'प्रोग्राम ऑफ स्टडी' सेलेक्ट करें.
- अब 'फील्ड ऑफ स्टडी' चुनें.
- इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
- अब सर्च के बटन पर क्लिक करें.
- जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट 2020 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
कब हुई थी परीक्षा?
JNUEE 2020 को अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया गया था. ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए JNU प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन 6 अक्टूबर को किया गया था, जबकि पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए जेएनयू 2020 की प्रवेश परीक्षा 5 से 8 अक्टूबर के बीच आयोजित की गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं