विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2017

जेएनयू में दाखिला प्रक्रिया शुरू, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2017

जेएनयू में दाखिला प्रक्रिया शुरू, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2017
नयी दिल्ली: देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरु यूनवर्सिटी (जेएनयू) में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2017 है. एडमिशन के इच्छुक छात्र jnu.ac.in पर जाकर उपलब्ध कोर्स, योग्यता, प्रवेश परीक्षा संबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जेएनयू के 14 स्कूलों में उपलब्ध विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेने का यह अच्छा मौका है. चयनित छात्रों का रजिस्ट्रेशन जुलाई, 2017 के दूसरे/तीसरे सप्ताह से शुरू होगा जबकि इसकी डेडलाइन 14 अगस्त, 2017 होगी. 

जेएनयू के इन 14 स्कूलों में लिया जा सकता है एडमिशन
अन्तरराष्ट्रीय अध्ययन संस्थान
कंप्यूटर और पद्धति विज्ञान संस्थान
कला और सौन्दर्यशास्त्र संस्थान
जीवन विज्ञान संस्थान
जैव-प्रौद्योगिकी संस्थान
पर्यावरण विज्ञान संस्थान
भौतिक विज्ञान संस्थान
भाषा, साहित्य और संस्कृति अध्ययन संस्थान
संगणकीय एवं समेकित विज्ञान संस्थान
सामाजिक विज्ञान संस्थान
आणविक चिकित्सा-शास्त्र केंद्र
विधि और अभिशासन अध्ययन केंद्र
संस्कृत अध्ययन केंद्र
विशिष्ट नेनो साइन्स अध्ययन केन्द्र

प्रवेश परीक्षा 16, 17, 18 और 19 मई, 2017 को आयोजित होगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com