विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2019

जेएनयू ने दी चेतावनी, परीक्षाएं नहीं देने वाले स्‍टूडेंट यूनिवर्सिटी से हो जाएंगे बाहर

हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर एक महीने से आंदोलन कर रहें छात्रों ने परीक्षा बहिष्कार का फैसला किया है.

जेएनयू ने दी चेतावनी, परीक्षाएं नहीं देने वाले स्‍टूडेंट यूनिवर्सिटी से हो जाएंगे बाहर
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय.
नई दिल्ली:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र संघ 12 दिसंबर से शुरू हो रही सेमेस्टर परीक्षाओं का बहिष्कार करने की योजना बना रहा है. बता दें कि छात्र संघ ऐसा हॉस्टल की फीस बढ़ोतरी के चलते कर रहा है. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि जो छात्र परीक्षाओं में नहीं बैठेंगे वे यूनिवर्सिटी के छात्र नहीं रह जाएंगे. मंगलवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा जारी सर्कुलर के हिसाब से प्रशासन ने छात्रों को चेताया है कि छात्र नियमों के हिसाब से अपने असाइनमेंट, टेस्ट और सत्र के अंत में होने वाली परीक्षाओं को पूरा करें, नहीं तो छात्रों को इसका परिणान भुगतना होगा.   

यह भी पढे़ं- IIT रुड़की के 3 छात्रों को मिला अब तक का बेस्‍ट ऑफर, अमेरिकी MNC दे रही 1.54 करोड़ का CTC

यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि नियमों के हिसाब से परीक्षाओं में न बैठने वाले छात्र यूनिवर्सिटी के छात्र नहीं रह जाएंगे. सर्कुलर के मुताबिक परीक्षा में न बैठने वाले छात्रों को अगले सत्र के लिए भी रजिस्टर करने नहीं दिया जाएगा और इस तरह छात्र यूनिवर्सिटी से अपनी पात्रता गंवा देंगे. 

सर्कुलर में लिखा है, "जो शोधार्थी अपनी एमफिल परीक्षा में दूसरे सत्र का कोर्स वर्क पूरा करने पर भी 5.00 सीजीपीए हासिल नहीं कर पाते हैं उनका नाम अपने आप यूनिवर्सिटी की रोल लिस्ट से हटा दिया जाएगा. इस पर यूनिवर्सिटी छात्र संघ, जो कि एक महीने से अधिक समय से फीस बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शनरत है,  का कहना है कि कम से कम यूनिवर्सिटी के 17 सेंटर ने मिलकर यह फैसला लिया है कि हम परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे.

यह भी पढ़ें- Delhi Sports University: 70 एकड़ में बनेगा दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का कैंपस, जानिए इससे जुड़ी 5 बातें

यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि मानसून सत्र के लिए सभी स्कूलों/सेंटर में एमफिल, डिसर्टेशन/पीएचडी थीसिस जमा करने और इवैल्युएशन ब्रांच को भेजने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. छात्रों को चेताते हुए सर्कुलर में लिखा है कि अकादमिक कैलेंडर अकादमिक परिषद और कार्यकारी परिषद द्वारा पारित है इसलिए इसे मानना अनिवार्य है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Bihar BBOSE 10th Exam 2024: बिहार ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा तिथि संशोधित, रीवाइज्ड शेड्यूल और परीक्षा की नई डेट जानें
जेएनयू ने दी चेतावनी, परीक्षाएं नहीं देने वाले स्‍टूडेंट यूनिवर्सिटी से हो जाएंगे बाहर
Rajasthan BSTC Result 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित, जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने किया टॉप
Next Article
Rajasthan BSTC Result 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित, जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने किया टॉप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com