
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) ने परीक्षाओं का बहिष्कार करने वाले छात्रों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वे संस्थान के शैक्षणिक मानदंडों पर खरे नहीं उतरे तो अगले सेमेस्टर के लिए रजिस्टर कराने के पात्र नहीं होंगे. विश्वविद्यालय का कहना है कि जेएनयू में छात्रों का मूल्यांकन विभिन्न मानदंडों, जैसे... गृह कार्य, क्विज, टर्म परीक्षाएं, प्रेजेंटेशन, सेशन की परीक्षाओं आदि के आधार पर होता है. प्रशासन का कहना है कि चूंकि प्रदर्शन कर रहे छात्र अन्य छात्रों को भी सेमेस्टर की परीक्षा देने से रोक रहे हैं, ऐसे में उन्हें घर से परीक्षा देने का विकल्प दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-जेएनयू के VC ने छात्रों पर लगाया उन पर हमला करने का आरोप
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है, ‘‘विश्वविद्यालय परीक्षाएं लेने की तमाम कोशिशें कर रहा है, उसके बावजूद जो लोग अपनी मर्जी से परीक्षा देने से इंकार कर रहे हैं, अगर वे विश्वविद्यालय के मानदंडों पर खरे नहीं उतरते हैं तो वे अगले सेमेस्टर के लिए रजिस्टर कराने के योग्य नहीं होंगे.''
प्रशासन का कहना है कि परीक्षा देने के इच्छुक सभी छात्रों को परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं