विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2020

JNU 2020 Answer Key: आंसर की जारी, ऐसे दर्ज करें ऑब्जेक्शन

किसी उम्मीदवार को आंसर की में कोई आपत्ति है तो वे तय अवधि में उसे दर्ज सकते हैं. किसी भी उत्तर को चैलेंज करने के लिए रू.1000 का शुल्क लगेगा. ऐसा करने के लिए दिए गए लिंक जिसपे लिखा होगा- "चैलेंज आंसर की" पर क्लिक करें और ऐप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डाले.

JNU 2020 Answer Key: आंसर की जारी, ऐसे दर्ज करें ऑब्जेक्शन
JNU 2020 Answer Key: आंसर की जारी, यहां दर्ज करें ऑब्जेक्शन
नई दिल्ली:

JNU 2020 Answer Key: JNU 2020 की आंसर की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 21 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट- nta.jnu.ac.in पर प्रश्न पत्रों के साथ जारी की गई है. जिन उम्मीदवारों ने JNUEE 2020 प्रवेश परीक्षा दी थी, वे जेएनयू 2020 की आंसर की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यदि किसी उम्मीदवार को आंसर की में कोई आपत्ति है, तो वे तय अवधि में उसे दर्ज कर सकते हैं.किसी भी उत्तर को चैलेंज करने के लिए रू.1000 का शुल्क लगेगा. ऐसा करने के लिए दिए गए लिंक जिसपे लिखा होगा- "चैलेंज आंसर की" पर क्लिक करें और ऐप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डाले.  

JNU answer key: कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ntajnu.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  “Download JNUEE Answer Key” पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- अब “Submit” बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5-  अब “Display of question papers and responses” पर क्लिक करें.

स्टेप 6-  सभी पेपर आपके सामने होंगे.

इन जानकारी को जरूर भरें.

- कार्यक्रम का नाम

- प्रश्न आईडी

- सही विकल्प आईडी

- परीक्षा कोड

JNU Answer Key 2020: कैसे दर्ज करनी है आपत्ति

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकाकिरक वेबसाइट ntajnu.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- “Challenge JNUEE Answer Key” पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब मांगी गई सभी जानकारी भरें.

स्टेप 4- अब अपनी आपत्ति दर्ज कर लें.

स्टेप 5-  अब "Save your claim” पर क्लिक करें.

स्टेप 6-  अब आवेदन फीस जरूर भरें.

JNUEE 2020 अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया गया था.  ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए JNU प्रवेश परीक्षा 2020 का आयोजन 6 अक्टूबर को किया गया था, जबकि पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए जेएनयू 2020 की प्रवेश परीक्षा 5 से 8 अक्टूबर के बीच आयोजित की गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com