जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने बुधवार को कोविड महामारी के कारण छात्रों की सुरक्षा और भलाई को ध्यान में रखते हुए सत्र 2020-2021 के लिए पेंडिंग कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है.
जम्मू और कश्मीर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक परिणाम घोषित करने और अंकों की गणना करने की प्रक्रिया की घोषणा नहीं की है.
In view of safety and well-being of students due to Covid pandemic, all pending JKBOSE Examinations session 2020-21 (Regular/Private) for final exams of class XI and XII across JKUT for which examination/results are awaited, are cancelled.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) June 9, 2021
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल के कार्यालय ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. उन्होंने कहा, एक अंकन योजना के साथ परिणाम प्रकाशित करने की विस्तृत प्रक्रिया शीघ्र ही JKBOSE द्वारा पूरी की जाएगी.
The detailed procedure for publishing results alongwith a scheme of marking will be completed by JKBOSE shortly.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) June 9, 2021
CBSE ने 1 जून को कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया. जिसके बाद कई राज्यों ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं