नई दिल्ली:
जम्मू और कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने क्लास 10 एनुअल रेगुलर बोर्ड एग्जामिनेशन सेशन 2016 के लिए डेटशीट जारी कर दी है। ये एग्जाम नवंबर में कश्मीर डिविजन (कारगिल जिले को छोड़कर) के लिए होने है।
ये है JKBOSE क्लास 10 कश्मीर डिविजन डेटशीट 2016
- साइंस/होम साइंसः 15 नवंबर, 2016 (मंगलवार)
- इंग्लिशः 17 नवंबर, 2016 (गुरुवार)
- हिंदी/उर्दू: 20 नवंबर, 2016 (रविवार)
- एडिशनल/ऑप्शनलः 22 नवंबर, 2016 (मंगलवार)
- सोशल साइंसः 24 नवंबर, 2016 (गुरुवार)
- मैथमैटिक्स/म्यूजिक/पेंन्टिंगः 28 नवंबर, 2016 (सोमवार)
इन बातों का रखना होगा ध्यान
- उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन हॉल में एग्जाम के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड/रेजिस्ट्रेशन कार्ड की कॉपी लानी होगी।
- एग्जाम का स्थल और केंद्र उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर ही होगा।
- थ्योरी एग्जाम के खत्म होने के बाद साइंस प्रेक्टिकल एग्जाम होगा।
ऐसे देखें डेटशीट
- JKBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.co.in पर जाएं।
- पेज की राइट साइड में 'नेटिफिकेशन' हेडिंग के नीचे दिए गए 'Datesheets of Class 10 and 12 Annual Regular 2016 Kashmir Division' लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको फिर से लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक और पेज खुलेगा और आपको यहां Download PDF पर क्लिक करना होगा।
- डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में होगी। JKBOSE क्लास 10 नवंबर कश्मीर डिविजन की डेटशीट के लिए आपको पेज को एक दम नीचे तक स्क्रॉल करना होगा।
ये है JKBOSE क्लास 10 कश्मीर डिविजन डेटशीट 2016
- साइंस/होम साइंसः 15 नवंबर, 2016 (मंगलवार)
- इंग्लिशः 17 नवंबर, 2016 (गुरुवार)
- हिंदी/उर्दू: 20 नवंबर, 2016 (रविवार)
- एडिशनल/ऑप्शनलः 22 नवंबर, 2016 (मंगलवार)
- सोशल साइंसः 24 नवंबर, 2016 (गुरुवार)
- मैथमैटिक्स/म्यूजिक/पेंन्टिंगः 28 नवंबर, 2016 (सोमवार)
इन बातों का रखना होगा ध्यान
- उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन हॉल में एग्जाम के दिन अपने साथ एडमिट कार्ड/रेजिस्ट्रेशन कार्ड की कॉपी लानी होगी।
- एग्जाम का स्थल और केंद्र उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर ही होगा।
- थ्योरी एग्जाम के खत्म होने के बाद साइंस प्रेक्टिकल एग्जाम होगा।
ऐसे देखें डेटशीट
- JKBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.co.in पर जाएं।
- पेज की राइट साइड में 'नेटिफिकेशन' हेडिंग के नीचे दिए गए 'Datesheets of Class 10 and 12 Annual Regular 2016 Kashmir Division' लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको फिर से लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक और पेज खुलेगा और आपको यहां Download PDF पर क्लिक करना होगा।
- डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में होगी। JKBOSE क्लास 10 नवंबर कश्मीर डिविजन की डेटशीट के लिए आपको पेज को एक दम नीचे तक स्क्रॉल करना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं