विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2018

JAC 10th result 2018: झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 59 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

Jharkhand Academic Council (JAC) आज 10वीं का रिजल्ट घोषित.

JAC 10th result 2018: झारखंड बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 59 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास
Jharkhand Academic Council (JAC) आज 10वीं का रिजल्ट घोषित.
JAC Matric Result 2018, JAC 10th result 2018, jharkhand 10th Result, jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com Jac Matric Result 2018 Declared:Jharkhand Academic Council (JAC) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया. शाम 4 बजे रिजल्ट को घोषित किया गया. इस साल 10वीं में 59.48 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट को ऑनलाइन घोषित किया गया. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर चेक कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे indiaresults.com और examresults.net पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

JAC 10th Result 2018 LIVE UPDATE: Jharkhand 10वीं का रिजल्ट कुछ देर में, ऐसे चेक करें

बता दें, 10वीं की परीक्षा 954 सेंटर्स में आयोजित की गई थी. 21 मार्च को परीक्षा खत्म हुई थी. झारखंड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. झारखंड आर्ट्स का रिजल्ट घोषित होना अभी बाकी है. झारखंड 12वीं साइंस में 48.34 और कॉमर्स में 67.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. झारखंड बोरेड के वाइस चेयरपर्सन फूल सिंह ने बताया कि जल्द ही झारखंड आर्ट्स के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे.

CBSE 12th Result: मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में किया टॉप​

ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें JAC 10th result 2018 का रिजल्ट चेक-
जिन स्‍टूडेंट ने इस साल झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्‍ट इस तरह चेक कर सकते है:
स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट  jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं. 
स्‍टेप 2: JAC Matric Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : अपना रोल नंबर डालें.
स्‍टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्‍ट देखें. 

Success Stories​
UPSC Result 2017: किसान की बेटी ने रचा इतिहास, पढ़ें Success Story
Bihar Board 12th Result: ये हैं बिहार की साइंस टॉपर, NEET में भी किया था ऑल इंडिया टॉप
NEET 2018 : रोज 12 घंटे पढ़कर बिहार की कल्पना बनीं ऑल इंडिया टॉपर, जानें उनके ये खास सीक्रेट्स
CBSE Result 2018: रीढ़ की गंभीर बीमारी से जूझ रही अनुष्‍का पांडा ने दिव्‍यांग कैटगरी में किया टॉप
ऑटो ड्राइवर की बेटी आफरीन ने 10वीं के बोर्ड में किया टॉप, लेकर आई 98.3 फीसदी नंबर
CBSE 10th Result Declared: ये है 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट, खोला सफलता का राज

अन्य रिजल्ट्स:
CBSE 12th Result: मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में किया टॉप​
CBSE 10th Board Result: 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट पास​
उड़ीसा बोर्ड 12वीं रिजल्ट: आर्ट्स में 68.79, कॉमर्स में 74.91 फीसदी बच्चे पास
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट: 89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास
पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं रिजल्ट: 83.75 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट: साइंस में 48 और कॉमर्स में 67 फीसदी स्टूडेंट्स पास
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट: साइंस में 45, आर्ट्स में 61 और कॉमर्स में 91 फीसदी पास
वेस्ट बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट: 85.49 प्रतिशत बच्चे हुए पास
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट: 88.41 फीसदी स्‍टूडेंट पास
Haryana 10th board Result: 51.15 फीसदी छात्र हुए सफल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com