विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2024

JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जानें किस दिन होगी परीक्षा

JEECUP 2024 Registration: यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन चाहते हैं तो आपको बता दें कि आज यानी 29 फरवरी यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. छात्र बिना देरी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें.

JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जानें किस दिन होगी परीक्षा
JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
नई दिल्ली:

JEECUP 2024 Registration: यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन चाहते हैं तो आपको बता दें कि आज यानी 29 फरवरी यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. ऐसे में छात्र बिना देरी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें. जेईईसीयूपी 2024 आवेदन फॉर्म आज रात 12 बजे से पहले-पहले भरे जाएंगे. यूपी जेईई 2024 यानी उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन की परीक्षा मार्च में होनी है. इस परीक्षा में हर साल लाखों बच्चे शामिल होते हैं. यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा पास करने वाले छात्रों को राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन मिलता है.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा जारी, केमिस्ट्री का पेपर और पासिंग मार्क्स

UP Polytechnic 2024: आवेदन शुल्क

यूपी जेईई परीक्षा 2024 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

UP Polytechnic 2024: 16 मार्च से परीक्षा

शेड्यूल के मुताबिक यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 16 मार्च से 22 मार्च तक किया जाएगा. जेईईसीयूपी 2024 एडमिट कार्ड 10 मार्च को और इसके नतीजे 8 अप्रैल 2024 को जारी किए जाएंगे. यह परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन काउंसिल (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश द्वारा हर साल आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के लिए लाखों बच्चे रजिस्ट्रेशन करवाते हैं.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम यहां

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए कैसे करें आवेदन |  How to apply for JEECUP 2024 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिशन फॉर जेईईसीयूपी 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • खुद को सबसे पहले रजिस्टर करें. 

  • इसके बाद जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर आवेदन फॉर्म भरें.

  • अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फोटो को स्कैन कर अपलोड करें. 

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आवेदन सबमिट कर दें.  

जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन 2024 की प्रक्रिया शुरू, बीटेक कोर्स में JEE Main 2024 और बीडीएस में NEET 2024 से मिलेगा एडमिशन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com