विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2019

JEE Main Result April 2019: जारी हुआ जेईई रिजल्ट, यहां एक क्लिक में करें चेक

JEE Main Result April 2019: Jee Main Result 2019 जारी कर दिया गया है. जेईई मेन के उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

JEE Main Result April 2019: जारी हुआ जेईई रिजल्ट, यहां एक क्लिक में करें चेक
JEE Main
नई दिल्ली:

Jee Main Result 2019 जारी कर दिया गया है. जेईई मेन के उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स लॉग इन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. लॉग इन करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. बता दें कि NDTV ने सबसे पहले रिजल्ट जारी होने की सूचना दी थी. NTA के महानिदेशक विनीत जोशी ने NDTV से बातचीत में कहा आज रिजल्ट जारी होने की बात कही थी. उन्होंने NDTV से कहा था कि रिजल्ट तैयार हो चुका है और आज जारी कर दिया जाएगा. जेईई मेन परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 7,8,9, 10 और 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी. जेईई मेन परीक्षा 2019 दो पेपर के लिए हुई थी. 

उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते है

JEE Main 2019: ओवर-ऑल मेरिट लिस्‍ट
जेईई मेन में छात्रों की रैंकिंग के लिए एनटीए स्कोर का सहारा लिया जाएगा. एनटीए स्कोर सभी चरणों में आयोजित परीक्षा के पर्सेंटाइल स्कोर को जोड़कर निकाला जाएगा. एनटीए स्‍कोर के आधार पर ऑल इंडिया रैंक तैयार की जाएगी. आपको बता दें कि 2019 में जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार हुई. जनवरी सेशन की जेईई मेन 2019 परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ कोई उम्मीदवार अप्रैल सेशन की जेईई मेन 2019 परीक्षा में शामिल होता है तो जिस सेशन में उसे अधिक अंक मिले हैं, उस सेशन के अंक को मान कर ऑल इंडिया रैंक जारी किया जाएगा.

एनटीए स्‍कोर कैसे निकाला जाता है?
एनटीए स्कोर सभी चरणों में आयोजित परीक्षा के पर्सेंटाइल स्कोर को जोड़कर निकाला जाता है. पहले सभी सेशन का अलग-अलग पर्सेंटाइल स्कोर निकाला जाता है. फिर उन पर्सेंटाइल स्कोर को एक साथ मिलाकर ओवरऑल मेरिट और रैंकिंग तैयार की जाती है. आपको बता दें कि परसेंटेज और पर्सेंटाइल दो अलग-अलग चीजें हैं. परसेंटेज का मतलब होता है कि 100 में से आपको कितने नंबर मिले. पर्सेंटाइल का मतलब होता है कि आपको कितने छात्रों से ज्यादा नंबर मिले. जैसे अगर आपका पर्सेंटाइल 60 फीसदी है तो इसका मतलब हुआ कि आपने 60 फीसदी उम्मीदवारों से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं. 

एनटीए स्‍कोर क्‍या है? 
विद्यार्थियों का एनटीए स्कोर उनके परीक्षा सेशन में कुल बैठने वाले विद्यार्थी और उस सेशन में उनके बराबर एवं नीचे रॉ स्कोर वाले विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निकाला जाता है. विद्यार्थियों के जनवरी और अप्रेल दोनों परीक्षाओं में से उच्चतम कुल एनटीए स्कोर को नॉर्मेलाइज कर ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी. अगर दो या उससे ज्यादा कैंडिडेट्स का बराबर पर्सेंटाइल हुआ तो जिस कैंडिडेट का मैथ्‍स, फीजिक्स, केमिस्ट्री में ज्यादा पर्सेंटाइल होगा, उसका पर्सेंटाइल ज्यादा माना जाएगा. अगर मैथ्स, फीजिक्स, केमिस्ट्री के पर्सेंटाइल के बाद भी ओवरऑल पर्सेंटाइल बराबर रहा तो जिस कैंडिडेट की उम्र ज्यादा होगी, उसका पर्सेंटाइल ज्यादा माना जाएगा. फिर भी पर्सेंटाइल टाई रहा तो जॉइंट रैंकिंग दी जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com