
JEE Main Admit Card 2020: सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा को स्थगित करने वाली याचिका को खारिज कर दिया और इसी के साथ परीक्षा को तय शेड्यूल पर आयोजित करने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार अपने जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर की मदद से एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
JEE Main Admit Card 2020: इन डायरेक्ट लिंक की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
JEE Main 2020 Admit Card: Link 1
JEE Main 2020 Admit Card: Link 2
JEE Main 2020 Admit Card: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद “JEE Main Admit Card 2020” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर के प्रिंट आउट निकाल सकेंगे.
जेईई मेन परीक्षा पर हुई सुनवाई में SC ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने 11 छात्रों की कोविड-19 स्थिति को देखते हुए जेईई मेन परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका को बीते दिन खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी. सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा कि शिक्षा से जुड़ी चीजों को अब खोल देना चाहिए, क्योंकि COVID-19 एक साल और जारी रह सकता है.
परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए? क्या एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए? कोर्ट ने आगे कहा कि यह सुरक्षा उपायों के साथ आगे बढ़ने का समय है. वहीं, NTA की ओर से पेश SG तुषार मेहता ने भी कोर्ट से कहा कि सुरक्षा उपायों के साथ परीक्षा आयोजित कराने की इजाजत दी जानी चाहिए. सभी दलीलों के बाद कोर्ट ने जेईई मेन और नीट परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका को खारिज कर दिया और जेईई मेन और नीट परीक्षा को तय पर समय आयोजित करने का फैसला सुना दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं