JEE Main Exam 2020: दो बार स्थगित होने और तीसरी बार स्थगित होने की मांग के बीच जेईई मेन एग्जाम (JEE Main Exam) आखिरकार आज से शुरू हो गए हैं. जेईई एग्जाम अपने तय शेड्यूल के अनुसार 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे. कोरोना काल में सबसे बड़ी और अहम राष्ट्रीय परीक्षा को आयोजित कराने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने खास इंतजाम किए हैं और छात्रों के लिए नए नियम लागू किए हैं. परीक्षा के दौरान छात्रों, फैकल्टी मेंबर और अन्य सभी लोगों को मास्क और ग्लव्ज पहनना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया है. कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर छात्रों से उनकी खुद की ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और सैनिटाइजर लाने की सलाह दी गई है. आइए आपको कुछ दिशानिर्देश बताते हैं, जिनका छात्रों को ध्यान रखना होगा.
JEE Main Exams Guidelines: जेईई मेन परीक्षा के दौरान छात्रों को इन नियमों का करना होगा पालन
- छात्रों के एडमिट कार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम बताए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र, फैकल्टी और स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.
- सभी छात्रों को 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी.
- उम्मीदवारों को दिए गए स्लॉट का पालन करके केवल अपने निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा.
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को पहचान प्रमाण पत्र के साथ अपना जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड दिखाना होगा. परीक्षा केंद्रों के अंदर कोई अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
- सभी छात्रों का, फैकल्टी मेंबर और स्टाफ का परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले तापमान मापा जाएगा.
- जिन छात्रों का तापमान 37.4C/99.4F से कम होगा उसी को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी.
- जिनको बुखार या तापमान ज़्यादा होगा उनके लिए एक अलग कमरे का इंतज़ाम किया गया है, जिसमें बैठकर वो परीक्षा दे सकेंगे.
- हर छात्र को Self Declaration देना होगा कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं है और न ही किसी कोरोना के मरीज़ के संपर्क में आए हैं.
- छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले साबुन से हाथ भी धोना होगा.
- सभी बच्चों को घर से ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लाने के लिए कहा गया है, क्योंकि सेंटर में पानी की व्यवस्था नहीं की जाएगी.
- सभी बच्चों को परीक्षा केंद्र में नया थ्री प्लाई फेस मास्क, ग्लव्ज दिया जाएगा, जिसकों पहनना अनिवार्य होगा.
- सभी छात्रों को एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र के मैप का हाइपर लिंक भी दिया जाएगा ताकि पहुंचने में आसानी हो.
- परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद सभी उम्मीदवारों को केवल व्यवस्थित तरीके से बाहर जाने की अनुमति होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं