विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

JEE Main Exam 2020: दो दिन बाद बंद हो जाएगी आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

JEE Main April 2020: जेईई मेन के एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही बंद होने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

JEE Main Exam 2020: दो दिन बाद बंद हो जाएगी आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई
JEE Main 2020: 6 मार्च को बंद हो जाएगी आवेदन की प्रक्रिया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
6 मार्च को जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी.
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
अप्रैल में होने वाले जेईई मेन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
नई दिल्ली:

JEE Main Registration 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 6 मार्च को जेईई मेन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बंद कर देगी. जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो जल्द ही JEE Main की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 6 मार्च के बाद जेईई मेन एंट्रेंस एग्जाम के लिए उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे. 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अप्रैल 2020 में होने वाले जेईई मेन एग्जाम (JEE Main Exam 2020) के लिए एडमिट कार्ड 16 मार्च को जारी करेगी. इसके बाद एग्जाम अप्रैल के महीने में 5,7,8,9 और 11 तारीख के बीच आयोजित किया जाएगा. जेईई मेन के एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट (JEE Main Result) 30 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा. 


ऐसे होगी परीक्षा
- B.E./B.Tech वाले उम्मीदवारों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा.
- B. Architecture का मैथमेटिक्स पार्ट I और एप्टीट्यूड टेस्ट पार्ट II का एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. वहीं, ड्राइंग टेस्ट-पार्ट III, पेन पेपर के जरिए ऑफलाइन तरीके से होगा. 
- B.Planning- मैथमेटिक्स पार्ट I, एप्टीट्यूड टेस्ट पार्ट II और प्लानिंग बेस्ड क्वेश्चन पार्ट III का कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा. 

आयु सीमा
जिन उम्मीदवारों ने साल 2018, 2019 में कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है और जो उम्मीदवार इस साल 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं वो JEE MAIN 2020 का एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं. अप्रैल में होने वाले जेईई मेन एग्जाम के लिए उम्र की सीमा नहीं है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: