JEE Main 2021 April exam: बीटेक और बीई उम्मीदवारों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा या जेईई मेन के तीसरे सत्र के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं. वे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर पंजीकरण कर सकते हैं. JEE मेन अप्रैल परीक्षा 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगी. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना होगा और अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 650 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा.
नए उम्मीदवारों को जेईई मेन ऑनलाइन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा. जो लोग जेईई मेन अप्रैल की परीक्षा के लिए पहले ही भुगतान कर चुके हैं, उन्हें अपना पंजीकरण दोबारा नहीं कराना होगा.
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक`आयोजित की जाएगी.
इससे पहले NTA ने 16, 17 और 18 मार्च को JEE मेन मार्च सत्र आयोजित किया था। परिणाम 25 मार्च को घोषित किया गया था। परीक्षा में पंजीकृत 6 लाख उम्मीदवारों में से 13 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. फरवरी की परीक्षा में, छह उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल हासिल किए थे.
जेईई मेन की परीक्षा इस साल चार सत्रों में आयोजित की जा रही है. पहला सत्र 23 फरवरी, 24, 25 और 26 फरवरी से आयोजित किया गया था. जेईई मुख्य परिणाम 7 मार्च को घोषित किया गया था. उम्मीदवार भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में प्रवेश ले सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं