विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2020

JEE Advanced 2020: चिराग फलोर ने किया टॉप, यहां देखें Topper's की लिस्ट

JEE Advanced Result:​ ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAINS) एडवांस्ड 2020 के रिजल्ट IIT दिल्ली ने जारी कर दिए हैं.

JEE Advanced 2020: चिराग फलोर ने किया टॉप, यहां देखें Topper's की लिस्ट
JEE Advanced Result 2020: ये हैं टॉपर्स की लिस्ट.
नई दिल्ली:

JEE Advanced Result:​ ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAINS) एडवांस्ड 2020 के रिजल्ट IIT दिल्ली ने जारी कर दिए हैं. पिछले साल जून में रिजल्ट जारी कर दिए थे, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस साल रिजल्ट देरी से जारी किए गए हैं. इस साल कुल 43,204 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड 2020 को क्वालिफाई किया है.

इस साल IIT बॉम्बे ज़ोन के चिराग फलोर जेईई एडवांस्ड 2020 में कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉप रैंकर हैं. उन्होंने 396 में से 352 अंक हासिल किए. वहीं लड़कियों में इस साल IIT रुड़की ज़ोन की कनिष्का मित्तल ने टॉप रैंक हासिल की है. उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए.

- JEE Advanced results: रिजल्ट डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक

JEE Advanced: यहां देखें टॉप-10 टॉपर्स की लिस्ट

1 चिराग फलोर

2 गेंगुला भुवन रेड्डी

3 वैभव राज

4 आर मुहेंद्र राज

5 केशव अग्रवाल

6 हार्दिक राजपाल

7 वेदांग धीरेंद्र

8 श्याम शशांक

9 हर्षवर्धन अग्रवाल

10 DHVANIT बेनीवाल

ये थे पिछले साल के टॉपर्स

पिछले साल जेईई एडवांस्ड के टॉपर महाराष्ट्र के कार्तिकेय गुप्ता थे, उन्होंने जेईई मेंस 100 पर्सेंटाइल भी हासिल किया था. जेईई एडवांस्ड में उन्होंने कुल 372 में से 346 अंक हासिल किए थे. दूसरे स्थान पर हिमांशु सिंह और तीसरे स्थान पर दिल्ली से अर्चित बुबना थे.

JEE Advanced Result 2020 Toppers:  रैंक और विषय

आईआईटी में एडमिशन के लिए हाईएस्ट ओपनिंग रैंक आमतौर पर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बीटेक कोर्स के लिए होती है.  

बता दें, इस साल IIT दिल्ली ने घोषणा की है कि JEE एडवांस्ड 2020 के लिए उपस्थिति 96% थी. पेपर 1 में 1,51,311  छात्र शामिल हुए थे,  पेपर 2 में 1,50,900 छात्र शामिल हुए थे.


IIT दिल्ली ने लॉन्च किए नए कोर्स

IIT दिल्ली ने अकेले इस साल से दो नए बीटेक कोर्स शुरू किए हैं, जिसके लिए वह जेईई एडवांस्ड 2020 के माध्यम से प्रवेश करेगा.

JEE Advanced Result 2020: इन स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे देख सकेंगे परिणाम

- JEEE एडवांस्ड 2020 की आधिकारिक वेबसाइट  jeeadv.ac.in पर लॉग इन करें.

- होमपेज पर लिंक जेनरेट होने के बाद "JEE (Advanced) 2020 Result" पर क्लिक करें.

- अब मांगी गई जानकारी भरें.

- जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर जारी किया जाएगा.

- परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेना न भूलें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com