विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2024

JEE Advanced 2024: आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन की तारीखों में किया बदलाव, अब 21 अप्रैल से नहीं होंगे आवेदन 

JEE Advanced 2024 Registration: आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड 2024 आवेदन प्रक्रिया की तारीखों में बदलाव किया है. कारण कि एनटीए द्वारा जेईई मेन 2024 की ऑल इंडिया रैंक 25 अप्रैल को जारी की जाएगी.

JEE Advanced 2024: आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन की तारीखों में किया बदलाव, अब 21 अप्रैल से नहीं होंगे आवेदन 
JEE Advanced 2024: आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड की आवेदन की तारीखों में किया बदलाव
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2024 Registration: आईआईटी मद्रास यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Madras) ने जेईई एडवांस्ड 2024 आवेदन प्रक्रिया की तारीखों में बदलाव किया है. जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन अब 21 अप्रैल से नहीं बल्कि 27 अप्रैल से शुरू होंगे. कारण कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2024 की ऑल इंडिया रैंक 25 अप्रैल को जारी की जाएगी. ऐसे में जब तक जेईई मेन 2024 का रिजल्ट जारी नहीं किया जाता, तब तक जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकती. क्योंकि जेईई मेन 2023 परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसलिए आईआईटी मद्रास ने आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. 

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? जानिए क्या है रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट और नोटिफिकेशन

7 मई तक भरे जाएंगे फॉर्म

जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को 3200 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा. वहीं महिलाओं को 1600 रुपये और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग को 1600 रुपये देने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मई है. इच्छुक उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि भुगतान की अंतिम तिथि 10 मई तय की गई है. 

जेईई मेन से 2.50 लाख स्टूडेंट

जेईई मेन 2024 में टॉप 2,50,000 में रैंक करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें सामान्य वर्ग के 1.01 लाख, ओबीसी के 67500, ईडब्ल्यूएस के 25000, एससी के 37500 और एसटी के 18750 छात्र हैं. इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले छात्रों को देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) कोर्सों में एडमिशन मिलता है. 

CBSE Board Result 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 में ना होगा डिविजन ना ही होगा कोई टॉपर, पर्सेंटेज का भी नहीं चलेगा पता, जानें पूरी बात

जेईई मेन सत्र 2 का रिजल्ट

जेईई मेन 2024 परीक्षा का दूसरा सत्र 4 अप्रैल से शुरू है जो 12 अप्रैल तक चलेगा. सत्र 2 के समाप्त होने के बाद एनटीए द्वारा जेईई मेन आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पांस जारी किए जाएंगे. छात्रों से मिली आपत्ति के बाद जेईई मेन 2024 का फाइनल आंसर-की और नतीजों की घोषणा की जाएगी. जेईई मेन 2024 सत्र 2 के लिए 12.57 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. 

जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा

आईआईटी मद्रास द्वारा जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाना है. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 मई से 26 मई तक आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. जेईई एडवांस्ड में दो पेपर होते हैं-पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 की परीक्षा सुबह की पाली में 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. 

NEET 2024 सिलेबस संशोधित, NMC ने नीट परीक्षा को लेकर किए कई बदलाव, बायोलॉजी से हटाएं गए ये टॉपिक्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com