JEE Advanced Exam: आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम या जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) एग्जाम की तारीख की घोषणा कर दी गई है. अब यह परीक्षा 23 अगस्त को होगी. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने खुद इस बात की जानकारी दी है. आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को निशंक ने वेबिनार में इस एग्जाम के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि परीक्षा अगस्त में होगी. हालांकि, तब एग्जाम की तारीख नहीं बताई गई थी. जेईई एडवांस्ड एग्जाम (JEE Advanced) जेईई मेन (JEE Main) एग्जाम के बाद आयोजित किया जाता है.
JEE Advanced Exam will be conducted on August 23: Ramesh Pokhriyal, Union Human Resource Development Minister pic.twitter.com/mZcgiB26GG
— ANI (@ANI) May 7, 2020
जेईई एडवांस्ड पहले 17 मई को आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते ये एग्जाम भी स्थगित कर दिया गया था. अब जेईई एडवांस्ड एग्जाम 23 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. वहीं, जेईई मेन एग्जाम 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने मंगलवार को वेबिनार के दौरान जेईई मेन, नीट और जेईई एडवांस्ड एग्जाम के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि जेईई मेन एग्जाम 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा और नीट की परीक्षा 26 जुलाई को कराई जाएगी.
गौरतलब है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा- मुख्य (JEE Mains) का आयोजन देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होता है जबकि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के जरिए देशभर के चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश लिया जाता है.
देश भर में 15 लाख से अधिक छात्रों ने नीट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. यह परीक्षा भारत के चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश पाने का रास्ता है. वहीं नौ लाख से अधिक छात्रों ने JEE Mains परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जिसके जरिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT)को छोड़कर देश के अन्य सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश होता है.
जेईई-मेंस को जेईई-एडवांस परीक्षा के लिए अर्हता माना जाता है जिसके जरिए आईआईटी की परीक्षा होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं