विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2016

जावडेकर ने IIT, IIM को मान्यता देने वाली संस्था का दर्जा देने का समर्थन किया

जावडेकर ने IIT, IIM को मान्यता देने वाली संस्था का दर्जा देने का समर्थन किया
नई दिल्‍ली: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि सरकार आईआईटी और आईआईएम को मान्यता देने वाली संस्था बनाने का विचार रखेगी ताकि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं मान्यता परिषद (एनएएसी) पर काम का बोझ कम हो जाए।

जावडेकर ने इंदिरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स के छात्रों से बात करते हुए कहा, वर्तमान में हमारे पास मान्यता देने वाली एजेंसी के रूप में केवल एनएएसी है और देश में 38 हजार से अधिक कालेज तथा 700 विश्वविद्यालय हैं और सालाना 800 से 1000 शैक्षणिक संस्थानों का एनएएसी द्वारा मूल्यांकन किया जाता है। 

मंत्री ने कहा कि इसलिए, हम एक विचार रखेंगे जिसमें आईआईटी और आईआईएम से मान्यता देने वाली संस्थाएं बनने को कहा जाएगा ताकि संस्थानों के सामने कई विकल्प हों और मान्यता प्रक्रिया तय समय में पूरी हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
जावडेकर ने IIT, IIM को मान्यता देने वाली संस्था का दर्जा देने का समर्थन किया
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com