जम्मू विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन ओपन बुक मोड में विभिन्न सेमेस्टर के लिए ग्रेजुएशन परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. रेगुलर और प्राइवेट उम्मीदवारों के लिए सेमेस्टर I, III और V की परीक्षा ओपन बुक फॉर्मेट से आयोजित की जाएगी. परीक्षा की डेटशीट सभी उपस्थित उम्मीदवारों के लिए जम्मू विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट jammuuniversity.ac.in पर उपलब्ध होगी.
ऑनलाइन ओपन-बुक फॉर्मेट के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने की घोषणा आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की गई. ट्वीट में लिखा है, "सेमेस्टर I, III और V गैर CBCS (रेगुलर और प्राइवेट) के ग्रेजुएशन कोर्सेज के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा एक ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा मोड में आयोजित की जाएगी."
The exams for the candidates of Undergraduate course of Semester I, III and V Non CBCS (Regular and Private) shall be conducted in an Online Open Book Examination Mode. @OfficeOfLGJandK @diprjk pic.twitter.com/1kySw9y7Dp
— University of Jammu (@UniversityJammu) May 20, 2021
विश्वविद्यालय ने मुख्य परिसर में विभागों और स्कूलों और ऑफसाइट परिसरों से भी डीन अकादमिक मामलों द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार सीबीसीएस / नॉन सीबीसीएस पैटर्न के तहत प्रमुख या अंतिम सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने का आग्रह किया है. पेपर सेटिंग सीबीसीएस योजनाओं के अनुसार की जानी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं