कोलकाता: जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरंजन दास ने कहा कि यह संस्थान पूर्वी भारत में एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने पूरी स्वायतत्ता प्रदान की है.
यूजीसी ने उत्कृष्टता के उच्च मानदंड को कायम रखने को लेकर कल जेएनयू, बीएचयू, एएमयू, जेयू और हैदराबाद विश्वविद्यालय सहित62 उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों को पूर्ण स्वायतत्ता प्रदान की.
यूजीसी ने उत्कृष्टता के उच्च मानदंड को कायम रखने को लेकर कल जेएनयू, बीएचयू, एएमयू, जेयू और हैदराबाद विश्वविद्यालय सहित62 उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों को पूर्ण स्वायतत्ता प्रदान की.
पीजी मेडिकल कोर्सेज में दिव्यांगों के प्रवेश के नियमों में संशोधन को मिली मंजूरी
दास ने कहा कि समूचे पूर्वी भारत में जेयू श्रेणी1 के राज्य विश्वविद्यालयों में शीर्ष पर है. विश्वविद्यालय सिंगापुर, दुबई, बांग्लादेश जैसे देशों में अपतटीय परिसरों को अपने दम पर स्थापित कर सकता है.
उन्होंने कहा, यूजीसी ने हमें कार्यात्मक स्वायत्तता और अकादमिक मान्यता दी है. उन्होंने कहा कि जेयू यह सुनिश्चित करेगा कि पाठ्यक्रम के लिए दाखिला करते समय भारतीय छात्रों को आर्थिक रूप से बोझ न हो.
उन्होंने कहा, यूजीसी ने हमें कार्यात्मक स्वायत्तता और अकादमिक मान्यता दी है. उन्होंने कहा कि जेयू यह सुनिश्चित करेगा कि पाठ्यक्रम के लिए दाखिला करते समय भारतीय छात्रों को आर्थिक रूप से बोझ न हो.
पंजाब स्कूल बोर्ड ने रद्द किया 12वीं क्लास का गणित का पेपर
प्रोफेसर दास ने कहा, किसी भी अन्य विश्वविद्यालय को यूजीसी की सूची के अनुसार एक नया पाठ्यक्रम शुरू करना होगा, लेकिन हम अपने लिए एक नया पाठ्यक्रम शुरू कर सकते हैं और डिग्री दे सकते हैं.
प्रोफेसर दास ने कहा, किसी भी अन्य विश्वविद्यालय को यूजीसी की सूची के अनुसार एक नया पाठ्यक्रम शुरू करना होगा, लेकिन हम अपने लिए एक नया पाठ्यक्रम शुरू कर सकते हैं और डिग्री दे सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं