विज्ञापन
This Article is From May 14, 2019

JAC Result 2019: 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

झारखंड 12वीं का रिजल्ट (JAC Result 2019) जारी कर दिया है. 12वीं की साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट (JAC 12th Result 2019) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर जारी किया गया है.

JAC Result 2019: 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
JAC Result
नई दिल्ली:

झारखंड अकैडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं का रिजल्ट (JAC Result 2019) जारी कर दिया है. 12वीं की साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट (JAC 12th Result 2019) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स से आसानी से अपना रिजल्ट (JAC Class 12 Result) चेक कर सकते हैं. इंटर साइंस में 57 प्रतशित और  कॉमर्स में 70. 44 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. JAC 12th में  20447 स्टूडेंट्स साइंस में प्रथम श्रेणी में पास हुए. 7115 स्टूडेंट्स कॉमर्स में प्रथम श्रेणी में पास हुए. 12वीं साइंस में कुल परीक्षार्थी 93298 थे, जिसमें से 53186 स्टूडेंट्स पास हुए है. कॉमर्स में 35052 कुल परीक्षार्थी थे, जिसमें 24436 स्टूडेंट्स पास हुए. साइंस में 55.01 फीसदी लड़के और 61.08 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। यानी साइंस में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है. वहीं, कॉमर्स में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. कॉमर्स 63.68 फीसदी लड़के और 79.07 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. 
 

JAC Result 2019 डायरेक्ट लिंक से करें चेक
 

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक की मदद से एक क्लिक में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
JAC 12th Science Result
JAC 12th Commerce Result

साइंस स्ट्रीम में इन जिलों का रहा शानदार प्रदर्शन
1. पलामू में 72.370%  छात्र  पास हुए.
2. हजारीबाग में 69.630% छात्र  पास हुए.
3. गढ़वा में 64. 750% छात्र  पास हुए.
4. गिरीडीह में 60.670% छात्र  पास हुए.
5. कोडरमा में 59.590% छात्र  पास हुए.

JAC 12th Result 2019: जारी हुआ 12वीं का साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट, यहां एक क्लिक में देखें

कॉमर्स स्ट्रीम इन जिलों का रहा शानदार प्रदर्शन
1. सिमडेगा में 89.310% पास हुए.
2. खूंटी में 80.480% छात्र पास हुए.
3. कोडरमा से 79.090 % छात्र पास हुए.
4. पश्चिमी सिंहभूम जिले से 77.500% स्टूडेंट्स पास हुए.
5. बोकारो से 77.070% स्टूडेंट्स पास हुए.

JEE Main Paper 2 Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com