
आईपी यूनिवर्सिटी में शुरू हुए नए कोर्स इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 8 जुलाई, 2017 को आयोजित होगी. इस कोर्स के लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं. दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक होने आवश्यक है. परीक्षा में 150 मल्टिपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे. ये प्रश्न 12वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, स्टैट्स, मैथ्स से संबंधित होंगे.
यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ इकोनॉमिक्स कोर्स पहले से ही उपलब्ध है. इसकी अच्छी मांग के देखते हुए ही बैचलर कोर्स भी शुरू किया गया है. प्रवेश परीक्षा के नतीजे 11 जुलाई तक आ जाएंगे. 13 जुलाई को ऑफलाइन मोड से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ इकोनॉमिक्स कोर्स पहले से ही उपलब्ध है. इसकी अच्छी मांग के देखते हुए ही बैचलर कोर्स भी शुरू किया गया है. प्रवेश परीक्षा के नतीजे 11 जुलाई तक आ जाएंगे. 13 जुलाई को ऑफलाइन मोड से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं