IPU Admission 2025: आईपी यानी गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (IPU) के यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया कल, 1 फरवरी से शुरू होने जा रही है. आईपी के कुलपति प्रो महेश वर्मा ने 106 कॉलेजों और 18 विश्वविद्यालय स्कूलों में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों में 40,000 से अधिक सीटों पर अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया कल से शुरू करने की घोषणा की. हालांकि कक्षाएं अगस्त में होंगी. आवेदन शुल्क और काउंसलिंग शुल्क इस बार एक मुश्त 2500 रुपये लिए जाएंगे. इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉ. महेश वर्मा ने स्नातक, परा-स्नातक और पीएचडी कार्यक्रमों की दाख़िला पुस्तिकाएं जारी की.
नए पाठ्यक्रम
एमएससी इन मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स, एमएससी इन माइक्रोबायोलॉजी, बीपीटी, एलएलबी (3 साल का), एप्लाइड जियोइन्फॉर्मेटिक्स में पीजी प्रोग्राम और रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में पीजी डिप्लोमा.
कक्षाएं अगस्त में होंगी
इस वर्ष विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 250 अतिरिक्त सीटें जोड़ी गई हैं, जबकि पिछले वर्ष 1600 नई सीटें जोड़ी गई थीं. कुलपति ने कहा कि मास्टर डिग्री के 46 स्ट्रीम, 40 पीएचडी और स्नातक डिग्री कार्यक्रमों की 34 विषयों में दाख़िले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी, 2025 से शुरू हो जाएगी. कक्षाएं अगस्त से शुरू होंगी.
लड़की कोटे के लिए आरक्षित
विश्वविद्यालय स्कूलों में प्रत्येक प्रोग्राम में एक सीट एकल लड़की कोटे के लिए आरक्षित होगी. किसी विशेष कार्यक्रम में प्रवेश का अधिकतम 2% विश्वविद्यालय स्कूलों में खेल कोटा के तहत भरा जाएगा.
सीईटी 18 मई को होगी
कुल 52 सामान्य प्रवेश परीक्षाएं (सीईटी) 26 अप्रैल से लेकर 18 मई, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. वहीं एमबीए (कैट के माध्यम से), एलएलबी और एलएलएम (क्लैट यूजी/पीजी के माध्यम से) के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 1 मई से शुरू होगी.
ऑनलाइन और ऑफलाइन काउंसलिंग 2 जून से
आईपी यूनिवर्सिटी के कई कोर्सों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन काउंसलिंग 2 जून से शुरू होगी. विभिन्न प्रवेश मोड में शामिल हैं -जेईई मेन्स, नीट यूजी, पीजी और एसएस, कैट, सीएमएटी, निम्सेट, क्लैट-यूजी और पीजी, यूसीडी, नाटा आदि के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं. सामान्य प्रवेश परीक्षाएं / सीयूईटी यूजी और पीजी और कुछ कार्यक्रमों में योग्यता परीक्षाओं के मेरिट के माध्यम से प्रवेश होगा. रिक्त सीटों के लिए प्रवेश सीयूईटी के माध्यम से 20 स्नातक डिग्री कार्यक्रमों और 18 स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों में होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं