विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2018

Indira Gandhi Quotes: ''क्षमा करना वीरों का एक गुण होता है'', जानिए इंदिरा गांधी के 10 विचार

आज इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की जयंती है. इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी. इंदिरा गांधी अपने कड़े फैसलों के लिए आज भी दुनिया भर में जानी जाती हैं.

Indira Gandhi Quotes: ''क्षमा करना वीरों का एक गुण होता है'', जानिए इंदिरा गांधी के 10 विचार
Indira Gandhi Birthday: इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था.
नई दिल्ली:


इंदिरा गांधी के विचार (Indira Gandhi Quotes)


1. ''किसी भी देश की ताकत इस बात में होती है कि वह खुद क्या कर सकता है ना कि इस बात में कि वह औरों से क्या उधार ले सकता है.''

2. ''क्षमा करना वीरों का एक गुण होता है.''

3. ''अपने आप को खोजने का सबसे अच्‍छा तरीका यह है कि आप अपने आप को दूसरों की सेवा और समर्पण में खो दें.''

4. ''डरपोक लोग एक दिन धरती पर कब्जा जरूर कर सकते हैं किन्तु शीर्ष पर कभी कब्जा नहीं कर सकते हैं.''

5. ''शहादत कुछ  ख़त्म नहीं करती, वो महज़  शुरुआत  है.''

6. ''लोग  अपने  कर्तव्यों  को  भूल  जाते  हैं  पर  अधिकारों  को  याद  रखते  हैं.''


7. ''प्रश्न  करने  का  अधिकार  मानव  प्रगति  का  आधार  है.''

8. ''आप कभी भी बंद मुट्ठी से हाथ नहीं मिला सकते हाथ मिलाने के लिए आपको मुट्ठी खोलनी ही पड़ेगी.''

9. ''वहां प्रेम नहीं है जहां इच्छा नहीं है.''

10. ''जब कभी भी आप एक कदम आगे बढ़ आओगे तो आपके सामने परेशानियां तो आएँगी ही आएंगी.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com