ऑस्ट्रेलिया में रोबोट बनाने के कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेंगे भारतीय छात्र

ऑस्ट्रेलिया में रोबोट बनाने के कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेंगे भारतीय छात्र

प्रतीकात्मक तस्वीर

मेलबर्न:

भारत समेत विभिन्न देशों के 1000 से अधिक विद्यार्थी इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया में रोबोट बनाने की तीन दिवसीय प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे।

अमेरिका, सिंगापुर, ताइवान, चीन, भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर से ये विद्यार्थी सिडनी ओलंपिक पार्क में आयोजित रीजनल फर्स्ट रोबोटिक्स प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगे।

मैक्वॉयर विश्वविद्यालय, गूगल, फोर्ड, एंडीमार्क, सेल्सफोर्स, ऑटोडेस्क, रॉकवेल ऑटोमेशन, बीएई सिस्टम्स और बोइंग मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

मैक्वॉयर विश्वविद्यालय ने एक बयान में बताया कि रोबोट निर्माण प्रतिस्पर्धा बच्चों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी और गणित के प्रति प्यार की प्रेरणा जगाने के लिए आयोजित की गयी है।

इस साल की पहली रोबोटिक्स प्रतिस्पर्धा 17 मार्च को होगी और उसमें करीब 50 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। यह सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा बतायी जा रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)